Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरेला पर्व : वृक्षारोपण कार्यक्रम

वृक्ष हमारे जीवन में एक जीवन साथी के रूप में कार्य करते हैं उनको रोपित करने के साथ-साथ उनका संरक्षण किया जाना भी आवश्यक है

वृक्षारोपण कार्यक्रम
वृक्षारोपण कार्यक्रम

रा० इ० का० रायवाला( देहरादून) व आईडीपीएल के विद्यालय परिसर में हरेला पर्व कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया. विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, नीम, तुलसी, इमली, गुड़हल, केला, बेल, गेंदा, सदाबहार, आदि के औषधीय, फलदार, शोभादार, छायादार, लगभग250 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया. पेड़ों की व्यवस्था ग्रामसभा प्रधान प्रतीतनगर( रायवाला) श्री अनिल कुमार द्वारा की गयी तथा अन्य विभिन्न प्रजाति के पौधों को छात्र- छात्राओं, एन० एस० एस० स्वयंसेवियों, स्काउट गाइड एवं ईको-क्लब के सदस्यों द्वारा स्वयं लाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयमल सिंह यादव सहित शिक्षक श्री सत्ये सिंह राणा, श्री धूम सिंह खण्डेलवाल, श्री प्रमोद कुमार कंडवाल, श्री महावीर प्रसाद सेमवाल, श्रीमती रश्मि चौधरी, श्रीमती मंजू धामी, श्रीमती मंजू उनियाल, सुश्री मनीषा खेमान, श्रीमती सुनीता खण्डूरी, श्रीमती गीता गड़िया,श्रीमती सरिता परमार, श्रीमती बबीता बहुगुणा, श्री डोरी लाल शर्मा, श्री केवल धारी सिंह, श्री विकास पाण्डेय, श्री गिरीश प्रसाद कोटियाल, श्री अमित कुमार, श्री चन्द्रमोहन ममंगाई, श्री गिरिराज सिंह बिष्ट, श्रीमती रश्मि भारद्वाज, श्री प्रेमचन्द्र भारद्वाज, श्री गंभीर सिंह रांगड, श्रीमती कमलेश, श्रीमती कुसुम,श्री राकेश आदि के साथ- साथ छात्र हितेश रावत, आदित्य राणा, आयुष ठाकुर, साहिल रावत प्रिया दास, अनुजा,आदि सहित सभी बच्चों ने पौधारोपण में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया.

राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के प्रांगण में  रोटरी क्लब के तत्वाधान में भी हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉ. रवि कौशल, राजीव जैन द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने वृक्षारोपण के साथ साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है उसको तेज रफ्तार स्पीड से वाहन चलाकर नष्ट ना करें तथा वृक्ष हमारे जीवन में एक जीवन साथी के रूप में कार्य करते हैं उनको रोपित करने के साथ-साथ उनका संरक्षण किया जाना भी आवश्यक है रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ने कहा कि वृक्ष जीवन को प्रदान करने वाली प्राणवायु देते हैं इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण किया जाना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.

अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि प्रकृति से ही जीवन है और प्रकृति का अत्याधिक दोहन करना अपने जीवन को विनाश की ओर ले जाने के समान है. इसलिए हम समाज को स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें. कार्यक्रम में राजीव जैन जी के जन्मदिन पर छात्र छात्राओं को केक तथा हलवा वितरित किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव विशाल तायल, अनिल कुमार भारती, श्रीमती शुभांगी , श्रीमती रेखा गर्ग, श्रीमती यामिनी कौशल, श्रीमती पूनम वर्मा, श्रीमती माधुरी गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती सरोज लोचन, डॉ.आभा भट्ट, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ,ललित मोहन जोशी, श्याम सुंदर रयाल, विजय पाल सिंह, सूरजमणि, डॉ. संजय ध्यानी, इंदू नेगी, सुशील सैनी, रमाशंकर विश्वकर्मा, विनोद पंवार, हरेंद्र राणा, आर. पी.नोटियाल, दिवाकर नैथानी, ललित कुमार चौहान, शिमरा, ऋतु, सीमा, मुद्दसिर आदि ने शिरकत की.


Published: 16-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल