Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजस्थानी फिल्म “ बाबुल थारी लाड़ली “ : 22 को होगी प्रदर्शित

बेटी पढाओ-बेटी बचाओ जैसी मार्मिक कहानी को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध अभिनेता राज जांगिड के अभिनय से सजी 9 वंडर इंटरटेनमेंट के बैनर तले सामाजिक और पारिवारिक, संदेशप्रद व सरल राजस्थानी भाषा में बनी राजस्थानी फिल्म “ बाबुल थारी लाडली “ 22 जुलाई को रिलीज होगी.

22 को होगी प्रदर्शित
22 को होगी प्रदर्शित

बेटी पढाओ-बेटी बचाओ जैसी मार्मिक कहानी को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध अभिनेता राज जांगिड के अभिनय से सजी 9 वंडर इंटरटेनमेंट के बैनर तले सामाजिक और पारिवारिक, संदेशप्रद व सरल राजस्थानी भाषा में बनी राजस्थानी फिल्म “ बाबुल थारी लाडली “ 22 जुलाई को रिलीज होगी.

फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ ने बताया कि बेटियों को बचाने और प्रोत्साहित करनें जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त डायरेक्टर लेखक व निर्माता जुगल के. नायक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिक में अभिनय कर चुके और अभी हाल ही की सुपरहिट फिल्म माँ के मुख्य नायक और फिल्म ताण्डव के मुख्य खलनायक का जबरदस्त किरदार निभाकर दोनों फिल्मों के लिए बेस्ट नायक और खलनायक का अवार्ड प्राप्त कर चुके राजस्थान के अभिनेता राज जांगिड ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है.

इस फिल्म के साथी कलाकार है सोनम पाटनी, वंदना राणे, आर्यन माहेश्वरी, दीपमाला, रक्षा गुप्ता, अंजली पारीक, मोनू शर्मा, संतोष कँवर, बलवीर राठौड़ और युधिष्ठिर सिंह भाटी व नवोदित चेहरा धर्मेश नायक और मुस्कान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म के सह निर्माता है जयश्री मित्तल, नरसी कुलरिया, संगीतकार मिलन हरीश - मनिष शर्मा, गीतकार बासित उमर व जुगल के नायक, छायांकन मन्नु ज़ाला व राजेश नायक, फाईट मास्टर हेमगंज लिम्बु - राजा कुरैशी, नृत्य अश्विन कुमार व नरेश शिकारी हैं.


Published: 14-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल