Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सकुशल कांवड़ यात्रा के लिए : शाहजहांपुर में रूट डायवर्जन

डायवर्जन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओ के लिये शाहजहाँपुर प्रशासन ने हिदायतों के साथ-साथ अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. इस दौरान शाहजहांपुर में सभी प्रकार की आवश्यक वस्तु सेवाओं के वाहन एम्बुलेंस, शव वाहन और फायर सर्विस के वाहन मुक्त रहेंगे.

शाहजहांपुर में रूट डायवर्जन
शाहजहांपुर में रूट डायवर्जन

सावन मास में कावड़ यात्री श्रद्धालुओं के लिए शाहजहांपुर में रूट डायवर्जन किया गया. डायवर्जन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओ के लिये शाहजहाँपुर प्रशासन ने हिदायतों के साथ-साथ अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. इस दौरान शाहजहांपुर में सभी प्रकार की आवश्यक वस्तु सेवाओं के वाहन एम्बुलेंस, शव वाहन और फायर सर्विस के वाहन मुक्त रहेंगे. वहीं कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन ने कावड़ सेवा संघों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जा रहे हैं.

जिलाधिकारी ने भरोसा जताया है कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों को सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण कराते हुये एक्शन टेकेन रिपोर्ट प्रेषित की जाये. सभी संबधित उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त भ्रमण किये जाने हेतु भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले यात्री आपना आईडी कार्ड साथ में अवश्य रखें.

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने आगाह किया कि सभी जत्थेदार साथ मे चल रहे सभी यात्रियों की पहचान अवश्य कर लें. कोई ऐसा व्यक्ति जत्थे में शामिल न होने पाये जिसकी पहचान संदिग्ध है यदि कोई ऐसा व्यक्ति जत्थे में पाया जाये तो तत्काल उसे अलग करते हुये इसके सूचना नजदीकी थाने में दी जा सकती है. साथ ही सभी कांवड़ यात्री यातायात को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दें तथा सड़क में बायीं ओर ही चलें. अनुमन्य ध्वनि से अधिक तेज लाउड स्पीकर न बजाए जाए. कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाए. उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

गौरतलब है कि 14 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे श्रावण मास के अवसर पर जनपद शाहजहांपुर में यातायात के सुचारू रूप से संचालन की कमान पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक ने अपने हाथों में ले ली है. यह डायवर्जन श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार की प्रातः 08:00 बजे से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. प्रभारी निरीक्षक यातायात के मुताबिक कांवड़ यात्री श्रद्धालुओं के लिए रूट डायवर्जन की रूपरेखा कुछ इस तरह है:
• लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए थाना कटरा से बरेली की तरफ भेजे जायेंगे.
• फर्रुखाबाद एवं बदायूं से शाहजहांपुर आने वाले वाहन याकूबपुर तिराहे से मदनापुर कटरा, तिलहर होकर शाहजहांपुर आयेंगे.
• पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन हमजापुर चौराहे से पुवायां की ओर जायेंगे.
• थाना निगोही एवं थाना पुवायां से शाहजहापुर की ओर से श्रावण माष के प्रत्येक शनिवार की प्रातः 06.00 बजे से मंगलवार 12.00 बजे दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
• हथौड़ा चौराहा से पुत्तूलाल चौराहा होते हुए हरदोई चौराहा तक जाने वाली रोडवेज बसों / भारी वाहनों (कांवयों कावड़ियों के वाहनों को छोड़कर) का आवागमन (दोनों तरफ से) प्रतिबन्धित रहेगा.
• मेजबान तिराहे से ग्रीन वैली होते हुए हथौड़ा वाले रूट पर रोडवेज बसों / भारी वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा.
• बरेली मोड से कांट होकर जलालाबाद, अल्लागंज, फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसें श्रावण माष के प्रत्येक रविवार प्रातः 06.00 बजे से मंगलवार प्रातः 06.00 बजे तक बरेली मोड़ से तिलहर से कटरा चौराहा से जलालाबाद, अल्लागंज होकर फर्रूखाबाद जायेंगी.
• रोडवेज बस स्टैण्ड से सीतापुर / लखनऊ / बरेली के लिए जाने वाली बसें हथौड़ा चौराहे से अटसलिया फाटक से जमुका होकर अपने गन्तव्य को जायेंगी.
• अटसलिया मोड़ बाइपास से कोई भी भारी चाहन हथौड़ा चौराहे की तरफ प्रवेश नहीं करेगा.
• बरेली मोड़ अजीजगंज से कांट, जलालाबाद की तरफ कोई भी भारी वाहन का आवगमन नही रहेगा.
• मदनापुर से कांट की ओर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
• कटरा से जलालाबाद की तरफ भारी वाहनों का जाना प्रतिबन्धित रहेगा.
• जनपद हरदोई से बदायूं जाने वाले भारी वाहन जलालाबाद से कटरा होकर फरीदपुर बड़ा बाईपास से बदायूं / दिल्ली जा सकेंगे.
☎हेल्पलाइन नम्बर :-
1. 05842,220017
2. 05842,220018
3. 05842,220019


Published: 14-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल