Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कावंड मेले से पूर्व विभागीय बैठक : महापौर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोर कसर ना छोड़े. वह चौबीसों घंटे काम करने को तैयार हैं. यही अपेक्षा स्वच्छता प्रहरियों से भी है. उन्होंने कहा कि आस्था का कांवड़ मेला जनसहयोग के चलते ही सम्पन्न होगा. कांवड़ मेले में सभी लोगों को सहयोग करना होगा. असामाजिक तत्व कांवड़ मेले के दौरान गड़बड़ी न करें, इसके लिए सभी को पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है.

महापौर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
महापौर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविरों, पुलिस व्यवस्था, लाइट, पानी आदि की जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता कर रही निगम महापौर ने कहा कि मेले के दौरान तमाम विभागों को आपसी तालमेल के जरिए कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा. उन्होंने बैठक में मौजूद पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों से चिह्नित स्थानों पर सिस्टम से बेरीकेडस लगाने की बात कही.

जल संस्थान के अधिकारियों को मेयर ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी नही रहनी चाहिए. जगह जगह प्याऊ की समुचित व्यवस्था का होना भी बेहद जरूरी है ताकि शिवभक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. निगम अधिकारियों को महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोर कसर ना छोड़े. वह चौबीसों घंटे काम करने को तैयार हैं. यही अपेक्षा स्वच्छता प्रहरियों से भी है. उन्होंने कहा कि आस्था का कांवड़ मेला जनसहयोग के चलते ही सम्पन्न होगा. कांवड़ मेले में सभी लोगों को सहयोग करना होगा. असामाजिक तत्व कांवड़ मेले के दौरान गड़बड़ी न करें, इसके लिए सभी को पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है. महापौर ने बताया ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक बड़ी संख्या में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता है. बीते दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण कांवड़ यात्रा बंद रही, इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद की जा रही है. कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो सरकार ने जो एडवाइजरी बनाई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी, कोतवाल रवि सैनी, परिवहन विभाग से मोहित कोठारी, संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह राणा, पिंकी चंद्र, आशीष बिष्ट, दीपक दुर्रानी, छत्रपाल सिंह, प्रवीण सिंह, हरीश बंसल, रवि कुमार, ललित सिंह नेगी, विभूति जुयाल, विकास घिल्डियाल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

तीर्थ यात्रियों के लिए भोजनालय

आज रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की ओर से सावन मास में कांवड़ भरकर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भोजनालय का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर किया. बुधवार को श्यामपुर बायपास मार्ग पर आयोजित भोजनालय का शुभारंभ कर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सावन मास बहुत ही पवित्र महीना है, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा सावन मास में करने पर विशेष फल प्राप्त होता है. तीर्थ नगरी में लाखों की संख्या में तीर्थयात्री कांवड़ भरकर पौराणिक प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर में पहुंचते हैं. ऐसे में तीर्थ यात्रियों की सेवा कर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल सराहनीय कार्य कर रहा है. डॉ अग्रवाल ने कहा कि संस्था की ओर से समय दर समय जरूरतमंदों की मदद, निर्धन के इलाज के लिए आर्थिक रूप से सहायता तथा धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती है. उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यों से अन्य सामाजिक संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस मौके पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि भोजनालय 13 दिन तक चलेगा जिसमें कांवड़ भरकर आने वाले तीर्थ यात्रियों को भोजन की व्यवस्था के साथ रात्रिकालीन सोने की व्यवस्था भी की गई है. इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कांवड़ियों को जलपान वितरित किया. साथ ही उनकी कुशलक्षेम भी जानी. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव देवव्रत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी, दीपक तायल, दिनेश गुसाईं, हिमांशु रावत, सुधीर राय, अशोक अग्रवाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अवतार सिंह नेगी, राधेश्याम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

एसएसपी टिहरी ने की ब्रीफिंग

कांवड़ यात्रा के तहत टिहरी पुलिस ने मुनि की रेती क्षेत्र में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है. मुकम्मल सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती यात्रा क्षेत्र में की गई है. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाबत बुधवार को ब्रीफ भी किया. ब्रीफिंग में एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से अवगत कराया. उन्होंने ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला पुलिस के साथ ज्वाइंट ट्रैफिक प्लान की जानकारी भी दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा और यातायात से अन्य सभी इंतजाम पूर कर लिए हैं. आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों की बुधवार से ही संबंधित ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गंगाघाटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए साइन बोर्ड चस्पा किए गए हैं. खतरनाक घाटों की जानकारी सार्वजनिक करने के साथ अनाउंसमेंट के माध्यम से भी शिवभक्तों को चेतावनी जारी की जाएगी. एसएसपी टिहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ की दो टीमों के साथ जल पुलिस जवानों को गंगाघाटों पर सतर्क रखने के निर्देश दिए हैं. टिहरी पुलिस की पूरी कोशिश है कि वह नीलकंठ धाम में दर्शन और भोले भक्तों की यात्रा को आसान बनाएं.


Published: 14-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

तीर्थ यात्रियों के लिए भोजनालय
तीर्थ यात्रियों के लिए भोजनालय
पुलिस ने की तैयारी
पुलिस ने की तैयारी