Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नीलकंठ मार्ग पर : गूंजने लगे भोलेनाथ के जयकारे

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है कावड़ियों के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

गूंजने लगे भोलेनाथ के जयकारे
गूंजने लगे भोलेनाथ के जयकारे

ऋषिकेश में 14 जुलाई को शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा का समय करीब आते ही नीलकंठ, बैराज मार्ग कांवड़ियों के भोलेनाथ के जयकारों से काफी गूंजने लगा है. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से आने वाले कांवड़िया नीलकंठ से यात्रा कर कर बहुत ही प्रसन्न है. राजस्थान के अलवर से कावड़ लेकर आए कांवड़िए सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश नीलकंठ महादेव पर आकर उनको बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. वहां की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था है सब अच्छी व्यवस्था है. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है कावड़ियों के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

आपको बता दें कि 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा कोरोना महामारी के चलते 2 साल बाद शुरू होगी जिसके चलते हैं कावड़ियों में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है. कांवड़ यात्रा को लेकर ऋषिकेश पुलिस, मुनी की रेती पुलिस व लक्ष्मण झूला पुलिस व शासन, प्रशासन अलर्ट पर है. लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.


Published: 12-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल