Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चालकों को सहायता का वादा : जल्द निभाए राज्य सरकार

कोरोना काल में आर्थिक बदहाली से परेशान चालकों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार छह माह तक प्रतिमाह ₹2000 के हिसाब से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. मगर दो किस्तों के बाद चालकों के खाते में एक भी क़िस्त नहीं आई है.

जल्द निभाए राज्य सरकार
जल्द निभाए राज्य सरकार

ऋषिकेश में शनिवार की सुबह गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में हरिद्वार रोड स्थित एसोसिएशन के मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चालकों द्वारा करोना काल के चलते प्रदेश सरकार द्वारा की गई आर्थिक क्षति पूर्ति के लिए सहयोग राशि ₹2000 की किस्त अभी तक ना मिल पाने पर चालकों ने आक्रोश व्यक्त किया.

आपको बता दें कि इस अवसर पर टैक्सी मैक्सी चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में आर्थिक बदहाली से परेशान चालकों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार छह माह तक प्रतिमाह ₹2000 के हिसाब से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. मगर दो किस्तों के बाद चालकों के खाते में एक भी क़िस्त नहीं आई है जिसके चलते 4 किस्तें अभी तक भी नही जमा हुई हैं. इससे चालकों में आक्रोश बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर खाते में क़िस्त नहीं आती है तो एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से आवास में मुलाकात कर धनराशि मांगने की मांग करेगा. इस दौरान बैठक में अमर सिंह, पूरन सिंह रावत, पुरुषोत्तम रतूड़ी, राम कुमार चौहान, प्रेमचंद गोयल, लखपत सिंह आदि मौजूद रहे.


Published: 09-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल