Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरियाली सप्ताह महोत्सव : महापौर ने रोपे पौधे

मेयर ने प्रकृति के श्रंगार के लिए शहरवासियों से पौधारोपण करने का किया आह्वान

महापौर ने रोपे पौधे
महापौर ने रोपे पौधे

ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर में हरियाली सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ हो गया. नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने देहरादून रोड़ पर थाने के सामने स्थित प्राथमिक विधालय में बच्चों को मिष्ठान वितरण करने के उपरांत पौधारोपण के जरिए अभियान का शुभारंभ कराया.

शुक्रवार की दोपहर प्राथमिक विधालय वार्ड संख्या 05 में महापौर ने विभिन्न फल एवं छायादार पौधे रोपे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण व संरक्षण कर पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि फलदार व छायादार पौधों दोनों का अपना अपना महत्व है जिससे मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों व जानवरों को छाया व खाने के लिए फल प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय बाद आज हम सबके द्वारा लगाए गए यह पौधे एक दिन बड़े पेड़ का रूप लेंगे व छाया तथा फल दोनों देकर प्रकृति को आनंदित करेंगे. उन्होंने शहर वासियों से भी आगामी हरेला महापर्व पर इस धरा पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया, जिससे यह धरा हमेशा हरी भरी रहे तथा प्रकति का मनुष्य के द्वारा किए जा रहे विकास के साथ संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकें. इस दौरान पार्षद विपिन पंत, मनीष बनवाल, विजय बडोनी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, नेहा नेगी, विनोद शर्मा, विवेक गोस्वामी, जसविंदर सिंह, रोमा सहगल, कमला गुंसोला, शैलेंद्र रस्तोगी, राजीव गुप्ता, हर्ष व्यास, कुलदीप टंडन, गौरव केंथुला आदि मोजूद रहे.


Published: 09-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल