Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पुराने लखनऊ में : निकली भव्य जगन्नाथ यात्रा

श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र जी के रथ को खींचने हेतु भक्तगण आतुर थे. दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें मार्ग के दोनों तरफ अपनी अपनी बारी की प्रतीक्षा में थीं. श्री जगन्नाथ जी के रथ पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई और जय जगन्नाथ के जयकारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

निकली भव्य जगन्नाथ यात्रा
निकली भव्य जगन्नाथ यात्रा

श्री गौडीया मठ मंदिर से निकली श्री जगन्नाथजी रथयात्रा. फूलों से सुसज्जित रथ पर भाई  बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ गत शुक्रवार शहर भ्रमण को निकले. यात्रा के दौरान संपूर्ण वातावरण ढोल-नगाड़े, बैंड बाजों तथा हरे कृष्णा हरे कृष्णा... के जयकार से गुंजायमान हो रहा था.

श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र जी के रथ को खींचने हेतु भक्तगण आतुर थे. दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें मार्ग के दोनों तरफ अपनी अपनी बारी की प्रतीक्षा में थीं. श्री जगन्नाथ जी के रथ पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई और जय जगन्नाथ के जयकारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. मृदंग की थाप व घंटे घड़ियाल की लय पर झूमते भक्त पूरे रास्ते जय जय जगन्नाथ स्वामी, हरि हरि बोल, राधे राधे, बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिये. रथ जिस मार्ग से गुजरता, भक्त द्वारा उस मार्ग को स्वच्छ किया जाता, जिसमें सम्मलित पुरूष, महिलाएं व बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. 

श्री गौडीय मठ मंदिर से रथ यात्रा मोतीनगर से आरंभ होकर ऐशबाग रोड, नाका हिण्डोला, बांसमंडी चौराहा, लाटूश रोड, श्रीराम रोड, अमीनाबाद रोड, गणेशगंज से नाका हिण्डोला, आर्यानगर, मोतीनगर चौराहा होते हुए वापस श्री गौडीय मठ मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई. 


Published: 02-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल