Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बदलते हुए मौसम में : स्वास्थ्य के प्रति कुछ सचेत रहें

हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अभी हम करोना कॉल से नहीं उबर पाए और यह कभी भी फिर से दस्तक दे सकता है, इसीलिए विशेष रुप से बाहरी वस्तुओं का प्रयोग ना करें और दूसरे अपने हाथों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

स्वास्थ्य के प्रति कुछ सचेत रहें
स्वास्थ्य के प्रति कुछ सचेत रहें

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के मेडिकल ऑफिसर गैपियो सदस्य, आर एस एस डीआई मेंबर डा. आशीष अनेजा ने आज चिकित्सक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य को लेकर मरीजों को जागरूक करते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा कि डॉक्टर समाज की रीढ़ है क्योंकि डॉक्टर को पृथ्वी पर ईश्वर का रूप माना जाता है जो व्यक्ति को मृत्यु के मुंह में से खींचकर वापस ले आता है जो सभी डॉक्टर्स के लिए गर्व की बात होती है, उन्होंने कहा कि बदलते हुए मौसम में हमें स्वास्थ्य के प्रति कुछ हिदायतें रखना बहुत जरूरी होता है ताकि किसी गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अभी हम करोना कॉल से नहीं उबर पाए और यह कभी भी फिर से दस्तक दे सकता है, इसीलिए विशेष रुप से बाहरी वस्तुओं का प्रयोग ना करें और दूसरे अपने हाथों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशी पुरी जी महाराज, षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर , उपहाध्यक्ष महंत गुरुभगत सिंह, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, महंत राम अवतार दास, ब्राह्मण समाज संघ, महृऋषि जनकल्याण समिति , हरियाणा वैद्य समिति, स्थानु सेवा मंडल , कुरुक्षेत्र यज्ञ मन्दिर, श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा इत्यादि संस्थाओं व संत समाज द्वारा डा. आशीष अनेजा को चिकित्सक दिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी.


Published: 02-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल