Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा : इस साल की थीम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’

1 जुलाई शुक्रवार को रथ यात्रा मारवाड़ी गली से प्रारंभ होकर फतेहगंज, नाका हिंडोला, बासमंडी चौराहा, गौतम बुद्ध मार्ग, लाटूश रोड, श्रीरामरोड, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद हनुमान मंदिर होते हुए वापस मारवाड़ी वाली गली मंदिर पहुंचेगी.

इस साल की थीम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’
इस साल की थीम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’

हर साल की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ के मारवाड़ी वाली गली, अमीनाबाद स्थित स्व0 लाला सूरजबली हलवाई मंदिर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा की समस्त तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव को लेकर कमेटी के समस्त सदस्यों और भक्तों में एक विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है.

स्व0 महन्त शत्रुघ्न दास रथ यात्रा कमेटी के अध्यक्ष दीपचंद्र अग्रवाल ने बताया कि राजधानीवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि साल 1924 से अनवरत निकलने वाली रथ यात्रा इस साल 98 साल पूरे कर रही है.
श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 1 जुलाई शुक्रवार को रथ यात्रा मारवाड़ी गली से प्रारंभ होकर फतेहगंज, नाका हिंडोला, बासमंडी चौराहा, गौतम बुद्ध मार्ग, लाटूश रोड, श्रीरामरोड, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद हनुमान मंदिर होते हुए वापस मारवाड़ी वाली गली मंदिर पहुंचेगी.

इस बार भी भक्त रथ पर आरूढ अपने आराध्य भगवान जगन्नाथ, प्रभु श्रीराम, माता सीता के साथ-साथ राधा माधव के भी दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकेेगें. प्रभु के रथ के अतिरिक्त पॉलीथीन, पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता, देश प्रेम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसे सामाजिक विषयों से ओत प्रोत संदेशप्रद लगभग 10 सुसज्जित बाल झाकियां भी रहेगीं. पांच घोडे़, बैंड और सुंदरकांड मंडली भी रथ यात्रा की शोभा बढायेगें.
खास बात यह है ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ यह थीम है इस बार की रथ यात्रा आयोजन का, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढते हुए नशे जैसी सामाजिक बुराई पर प्रतिबंध और शारीरिक व मानसिक रोगों के प्रति जागरुक करना है.

कमेटी के सचिव नितिन माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए 28 जून को कमेटी की ओर से फेस बुक पेज पर सायं 7 बजकर मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया है. मंदिर के प्रमुख पुरोहित सूर्य प्रकाश पाठक ने बताया कि रथ यात्रा 1 जुलाई को सायं 4 बजे मंदिर से प्रारंभ होगी. प्रभु के रथ की रस्सी को भक्त नंगे पांव खींचेगें. रथ यात्रा के दौरान रथ स्थान स्थान पर रुकेगा, जहां भक्त प्रभु के दर्शन, आरती व पूजा कर सकेगें. जगह जगह पौशालाओं व खाने पीने की भी व्यवस्था रहेगी.
यात्रा के दौरान रथ पर फूलों की वर्षा होगी। भक्तों को हरी मूंग दाल, चना, बूंदी, मोंठ, मेवा, आम व जामुन का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा।
विभिन्न स्थानों से होती हुई रथ यात्रा वापस मारवाडी वाली गली मंदिर आकर समाप्त होगी, जहां पुनः प्रभु की आरती होगी और प्रसाद वितरण भी होगा।

-----------


Published: 29-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल