Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजाजी टाइगर रिजर्व : चारा पत्ती पर ग्रामीणों का अधिकार

राजाजी टाइगर रिजर्व के द्वारा वर्तमान में अपनी वन सीमा के अंतिम बिंदु से 1 किलोमीटर बाहर तक के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है जिसका वर्तमान में राजा जी टाइगर रिजर्व से सटे गांवो में भी सर्वे किया गया है.

चारा पत्ती पर ग्रामीणों का अधिकार
चारा पत्ती पर ग्रामीणों का अधिकार

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के पंचायत भवन में न्याय पंचायत श्यामपुर के ग्राम प्रधानों की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा ने की. आयोजित बैठक में राजाजी टाइगर रिजर्व के द्वारा वर्तमान में अपनी वन सीमा के अंतिम बिंदु से 1 किलोमीटर बाहर तक के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है जिसका वर्तमान में राजा जी टाइगर रिजर्व से सटे गांवो में भी सर्वे किया गया है. उत्तराखंड के जनमानस का वनों से पुराना नाता रहा है. यहां की चारा पत्ती पर ग्रामीणों का अधिकार है, जिसका निर्णय बैठक में सर्व सहमति से लिया गया है. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहां है कि यदि ऐसा हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे.

इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, ग्राम प्रधान गोहरीमाफी रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी, ग्राम प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिंह भट्ट, खदरी खड़कमाफ प्रधान संगीता थपलियाल, हरिपुर कला प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, आशु सैनी आदि उपस्थित रहे.


Published: 26-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल