Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

डॉ. संजीव कुमारी को उन्नत भारत सेवाश्री : सम्मान से नवाज़ा गया

उन्नत भारत संगठन द्वारा देश में योग एवं पर्यावरण का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ. संजीव कुमारी को सम्मानित किया गया. हरियाणा की डॉ. संजीव कुमारी एक लेखक हैं. उनकी पर्यावरणीय सतसई ‘झड़ते पत्ते‘, ‘विष्णु अवतारः श्री देवनारायण‘ व ‘श्री देवनारायण फड़ कथा‘ पुस्तक इंडिया बुक आफ रिर्कोडस में दर्ज है. इसके साथ ही वे पतंजलि योगपीठ समालखा की महिला प्रभारी भी हैं.

सम्मान से नवाज़ा गया
सम्मान से नवाज़ा गया

योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज योग और योग के अद्भुत योगदान की सराहना कर रहा है. इस अवसर पर उन्नत भारत संगठन द्वारा देश में योग एवं पर्यावरण का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ. संजीव कुमारी को सम्मानित किया गया. हरियाणा की डॉ. संजीव कुमारी एक लेखक हैं. उनकी पर्यावरणीय सतसई ‘झड़ते पत्ते‘, ‘विष्णु अवतारः श्री देवनारायण‘ व ‘श्री देवनारायण फड़ कथा‘ पुस्तक इंडिया बुक आफ रिर्कोडस में दर्ज है. इसके साथ ही वे पतंजलि योगपीठ समालखा की महिला प्रभारी भी हैं.

इसके अलावा वे योग में सराहनीय कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस  2018 पर आयुष विभाग हरियाणा व तहसील प्रशासन समालखा द्वारा सम्मानित भी हैं. अवार्ड समिति के प्रमुख सुरेश जैन ने बताया की उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड एक सम्मान प्रतिक है जो देश एवं जनकल्याण हेतु समर्पित लोगों को हर वर्ष दिया जाता है. इस वर्ष भी प्रशासन, राजनीति, समाजसेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्नत भारत संगठन की युवा प्रभारी सुचेता ने बताया की डॉ. संजीव कुमारी जैसी शख्सियत न केवल एक प्रेरणा स्त्रोत है बल्कि महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल भी हैं, उनके द्वारा अनेकों फील्ड में किये गए कार्य हम सभी के लिए एक मिसाल है. महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपनी पहचान बनाने हेतु सदैव कार्यरत रहना चाहिए.

उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड की पहली सूची हेतु नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सम्मान हेतु देश भर से 25 गणमान्य विभूतियों को चयनित किया जाएगा. सम्मान समारोह कंस्टीटूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. अवार्ड समिति में रिटायर्ड जस्टिस कैलाश गंभीर, सुरेश जैन, सुषमा नाथ के साथ-साथ हरियाणा समिति में रोहतक से मानवेन्द्र सिंह, कुरुक्षेत्र से वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अम्बाला से हरिंदर गुलाटी शामिल हैं. बता दें कि उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड उन्नत भारत संगठन और माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है, जिसकी नींव उन्नत भारत संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० भारत प्रेम जी ने रखी थी. संस्था के संरक्षक चेयरमैन पद्मश्री विजय चोपड़ा जी हैं.


Published: 22-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल