Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विश्व योग दिवस : योगनगरी में धूमधाम से मनाया गया

योग ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो मानव शरीर की सभी बीमारियों को बिना दवाइयों के समाप्त कर सकता है. इसलिए हमें रोज नियम से प्रातःकाल योगासनों का अभ्यास करना चाहिए. योग शरीर, मन और आत्मा के मिलन का माध्यम है. उन्होंने कहा कि योग 5000 वर्ष से चली आ रही प्राचीन पद्धति है, जो मनुष्य की रोग प्रतिरोधक शक्ति में सुधार करने में मदद करती है.

योगनगरी में धूमधाम से मनाया गया
योगनगरी में धूमधाम से मनाया गया

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थ नगरी योग कार्यक्रमों से सराबोर रही. शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में योग की छटा के विभिन्न रंग देखने को मिले. इस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी परमार्थ निकेतन सहित गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पर स्वयं सेवकों की त्रिवेणी शाखा द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में आसन लगाकर शहरवासियों को योग का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवाई है. योग ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो मानव शरीर की सभी बीमारियों को बिना दवाइयों के समाप्त कर सकता है. इसलिए हमें रोज नियम से प्रातःकाल योगासनों का अभ्यास करना चाहिए.

वही आज विश्व योग दिवस पर ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने परिवार सहित गंगा किनारे योगासन कर विश्व योग दिवस की बधाई देते हुऐ कहा कि आज भागदौड़ की ज़िंदगी में हमें अपने शरीर का भी ध्यान रखना चाहिए कोई न कोई शारीरिक व्यायाम करनी चाहिये और योग सबसे उत्तम व्यायाम है. जैसे अन्य व्यायाम से शरीर में थकावट होती है परन्तु योगासन से शरीर में स्फूर्ति और ताजगी आती है.

रायवाला प्रतीतनगर में भी विश्व अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा लक्ष्मी गुरुंग के नेतृत्व में श्यामपुर मण्डल के अंतर्गत आज लीला बेरी ग्राउंड, हाट मैदान और होशयरी माता मंदिर प्रांगण में योग शिविर लगा कर युवा शक्ति,मातृशक्ति के साथ योग किया तथा सभी से निवेदन किया कि योग को सभी लीग अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत संस्थान में बीती 16 जून से 21 जून तक विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यशाला में लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग किया. आयुष विभाग के तत्वावधान में इस वर्ष की थीम मानवता के लिए योग पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी जी ने कहा कि योग एक समय में ऋषि-मुनियों द्वारा ही किया जाता था, परंतु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों के तहत यह हर व्यक्ति तक पहुंच चुका है. लिहाजा हर साधारण व्यक्ति को भी इसका लाभ और इसके विषय में ज्ञान है. उन्होंने निरोगी व दीर्घजीवन प्राप्त करने के लिए योग को नियमित रूप से अपनाने पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि योग शरीर, मन और आत्मा के मिलन का माध्यम है. उन्होंने कहा कि योग 5000 वर्ष से चली आ रही प्राचीन पद्धति है, जो मनुष्य की रोग प्रतिरोधक शक्ति में सुधार करने में मदद करती है.

एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने योग को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने निरोगी रहने के लिए नियमित योगाभ्यास जरूरी है. समारोह में संस्थान की आयुष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सेना ने कहा कि योग सार्वभौम का प्रतीक है, स्वास्थ्य और कल्याण की आकांक्षा के लिए यह जीरो बजट में स्वास्थ्य बीमा है. उन्होंने कहा कि योग एक भारतीय पद्धति होने के कारण हमें इसको बढ़ावा देना चाहिए, प्रो. वर्तिका सक्सेना ने कहा कि खासकर कोविड-19 से निकलने में हमारी प्राचीन पद्धतियों में योग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

समारोह में संस्थान के एमएस प्रोफेसर संजीव मित्तल, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. स्मृति अरोड़ा, अधीक्षण अभियंता बीएस रावत, सीनियर एओ शशिकांत, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल,प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप पांडे सहित सभी संकाय सदस्य और नर्सिंग कर्मचारीगण मौजूद रहे.
कार्यशाला के आयोजन में रिसर्च ऑफिसर डा. अमेटी, डा. वामा, योगा इंस्ट्रक्टर दीपचंद जोशी, पीएचडी योगा स्टूडेंट्स अनीता, विकास के अलावा संदीप भंडारी, किरन बर्तवाल, बीना, अमित भारद्वाज, अत्रेस, सीमा, राहुल, रंजना, अमन आदि ने सहयोग प्रदान किया।।


Published: 21-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

एम्स में योग
एम्स में योग