Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण : जयपुर परिसर में योग अभ्यास

वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण में बदलाव और कोरोना महामारी के चलते असंतुलित दिनचर्या की से पर्यावरण मे बदलाव आया है. उसमें पुरातन सनातनी ऋषि मुनियों के दौर में योग द्वारा स्वस्थ रहने की संस्कृति और निरोगी काया के साथ आयू को पूरे विश्व में स्वीकार किया है.

जयपुर परिसर में योग अभ्यास
जयपुर परिसर में योग अभ्यास

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर परिसर में भी “7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “ मंगलवार को आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन की पालना में “ योग फॉर इम्यूनिटी” थीम पर मनाया गया. नालसा सदस्य सचिव अशोक जैन ने देश के समस्त राज्यों के सदस्य सचिवों को निर्देशित कर कहा कि वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री की सहमति से विश्व में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” 21 जून को निर्धारित किया गया, जिसे पूरे विश्व भर में मान्यता दी गई.

वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण में बदलाव और कोरोना महामारी के चलते असंतुलित दिनचर्या की से पर्यावरण मे बदलाव आया है. उसमें पुरातन सनातनी ऋषि मुनियों के दौर में योग द्वारा स्वस्थ रहने की संस्कृति और निरोगी काया के साथ आयू को पूरे विश्व में स्वीकार किया है. वर्ष 2022 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इस योग टीम को आयुष मंत्रालय द्वारा समस्त विश्व में योगा थीम “योग फॉर ह्यूमैनिटी” को विश्व भर में मनाया गया. प्रदेश के सदस्य सचिव सचिव ने जिला न्यायालय एवं तालुका स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर लाइव लिंक से समायोजित कर रालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् तालुका विधिक समिति के समस्त अधिकारी गण प्रो-बोनो अधिवक्ता गण, पैनल अधिवक्ता गण, पैरा लीगल वालंटियर सहित समस्त स्टाफ कर्मियों ने योग दिवस पर योग कर निरोगी काया का महत्व स्वीकार कर दैनिक जीवन में शामिल करने का प्रण लिया.


Published: 21-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल