Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजाजी टाइगर रिजर्व : पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक बंद

ऋषिकेश विधानसभा स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज बुधवार से ही पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक बंद हो गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खुलेगा.

पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक बंद
पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक बंद

ऋषिकेश विधानसभा स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज बुधवार से ही पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक बंद हो गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खुलेगा.

जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व में 7390 पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठा चुके हैं जिनमें से विदेशी पर्यटक से राजाजी टाइगर रिजर्व विभाग को चार लाख 88 हजार का राजस्व लगभग प्राप्त हुआ है. जबकि पर्यटक से 16 लाख 790 का राजस्व मिला है जिनमें 6010 वयस्क, 308 वरिष्ठ नागरिक, 805 बच्चे, कुल 7445 मेम्बर हुए थे. राजाजी टाइगर रिजर्व को को 1523664 रुपए की धनराशि पर्यटको से प्राप्त हुई है.

राजाजी टाइगर रिजर्व मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गिरी गोस्वामी व डिप्टी रेंजर एसपी ज़ख्मोला ने जानकारी देते हुए बताया कि रेंज में पर्यटकों के लिए हाथी, गुलदार, टाइगर, हिरन, सांभर आदि जानवर भी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी अच्छे बंदोबस्त किए गए हैं.


Published: 17-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल