Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 : काबीना मंत्री व महापौर ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी

काबीना मंत्री व महापौर ने बोर्ड में सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी. खदरी खड़क माफ की शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्राओं, परिजन और उनके गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया.

काबीना मंत्री व महापौर ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी
काबीना मंत्री व महापौर ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी

उत्तराखंड राज्य बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कैबिनेट मंत्री और नगर महापौर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास विद्यालय की होनहार छात्रा मुस्कान टंडन को बधाई देने उनके आई डी पी एल स्थित आवास पर पहुंची. महापौर ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक पाकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 24 वीं रैंक हासिल कर तीर्थ नगरी का मान बढ़ाने वाली मुस्कान व उनके पारिवारिक सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शिक्षा और संस्कार सबसे बड़ी पूंजी हैं. मुस्कान ने अपने नाम को चरितार्थ करके ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे ऋषिकेशवासियों की मुस्कान बढाने का काम किया है. महापौर ने कहा कि सभी सफल छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुए और जीवन में एक सफल, सुयोग्य और सजग नागरिक बनें. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं वह निराश न हों.

वहीं दूसरी ओर श्यामपुर खदरी खडकमाफ में चोपड़ा फार्म निवासी राकेश प्रसाद के घर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल करने पर परिजनों सहित होनहार सोनी सेमवाल को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दूरभाष के जरिये हाइस्कूल में 93.8 प्रतिशत अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 25वां स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी भट्ट को बधाई दी. बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए 12वीं की परीक्षा में पुनः ओर अच्छा प्रदर्शन लाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बिटिया हर वह काम कर सकती है, जो एक बेटा कर सकता है. बेटियों को हौसला और सही मार्गदर्शन मिले, तो हर मुकाम हासिल कर सकती है. इस मौके पर अग्रवाल ने सोनी सेमवाल को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी.

खदरी खड़क माफ की शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्राओं, परिजन और उनके गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान सुनीता रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड हाईस्कूल परीक्षा मे सोनी सेमवाल, विवेका अकैडमी स्टेट रैंक-5,98 प्रतिशत दिव्यांशी उपाध्याय, नालंदा शिक्षण संस्थान, स्टेट रैंक 21,94.2 प्रतिशत, कौस्तुभ कंडवाल स्टेट रैंक 22,94.4 प्रतिशत, अदिति चौहान, शिवालिक भागीरथी स्कूल स्टेट रैंक 23, 94.2 प्रतिशत, साक्षी भट्ट, नालंदा शिक्षण संस्थान स्टेट रैंक 25,93.8 प्रतिशत, मोनिका विवेका अकैडमी 90.2 प्रतिशत, सलोनी रियाल विवेक अकैडमी 90%, शिवानी रतूड़ी राजकीय इंटर कॉलेज खदरी 78% आदि होनहार छात्राओं का नागरिक अभिनंदन किया गया.

साथ ही नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय शिवालिक भागीरथी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान व विवेका अकादमी के प्रबंधक गजेंद्र रियाल जी का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया. कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत के संचालन में चले कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर के एस राणा, सोहनलाल रतूड़ी, संजय पोखरियाल, संजय उपाध्याय, देवी प्रसाद व्यास, केपी कंडवाल, रीना चौहान, रजनी रयाल, सावित्री देवी, मोहनलाल,सीता पयाल, कुलदीप सिंह, जेपी दत्ता आदि शामिल थे.


Published: 08-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल