Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल : १५ दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन 

बच्चों के खिलखिलाते चेहरे उनके आनंद को दर्शा रहे थे. कैंप में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के क्रियाकलापों का आयोजन किया गया है, जैसे - कराटे, फन स्पोर्ट्स, आर्ट & क्राफ्ट, डांस, कैंपिंग, इत्यादि. विभिन्न क्रियाकलापों कार्यक्रम को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है.

 १५ दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन 
१५ दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन 

१ जून २०२२ माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल के लिए एक अत्यंत यादगार दिन रहा क्योंकि इस दिन स्कूल में १५ दिवसीय समर कैंप का भव्य उद्घाटन हुआ. सवेरे से ही बच्चे अपनी अपनी बस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. स्कूल पहुँचने पर उनका उत्साह देखते ही बनता था. जहां बच्चे कैंप के उद्घाटन का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे. वहीँ उनके अध्यापक/अध्यापिकाओं का उत्साह भी कुछ कम नहीं था. बच्चों का स्वागत टॉफ़ी वितरण तथा बबल गेम के साथ किया गया.

बच्चों के खिलखिलाते चेहरे उनके आनंद को दर्शा रहे थे. कैंप में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के क्रियाकलापों का आयोजन किया गया है, जैसे - कराटे, फन स्पोर्ट्स, आर्ट & क्राफ्ट, डांस, कैंपिंग, इत्यादि. विभिन्न क्रियाकलापों कार्यक्रम को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है. कैंप के पहले दिन ही बच्चों ने हर क्रियाकलाप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मनोरंजन के साथ ही इस बात का भी ख़ास ध्यान रखा गया है कि वे इस कैंप के दौरान कुछ नया ज्ञान भी प्राप्त करें. स्कूल के डायरेक्टर श्री अर्पित पंजवानी व प्रिंसिपल शरद अग्रवाल ने सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही साथ उन्होंने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को कैंप के सफल उदघाटन की बधाई दी.


Published: 01-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल