Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जल संरक्षण एवं वर्षा जल : निबंध प्रतियोगिता

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जल शक्ति अभियान “कैच द रैन -2022 अभियान” के अंतर्गत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

निबंध प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में रसायन विज्ञान परिषद द्वारा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी रसायन विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया. “जल संरक्षण एवं वर्षा जल” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र राहुल रणवीर सिंह रावत प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष की कुमारी निधि बिष्ट द्वितीय, एवं बीएससी प्रथम वर्ष के सक्षम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे तथा अनुराग नौटियाल बीएससी द्वितीय वर्ष चतुर्थ स्थान पर रहे.

पोस्टर प्रतियोगिता के शीर्षक “ कैच द रैन व्हेयर इट फाल्स, व्हेन इट फाल्स” के अंतर्गत युवराज मल्होत्रा बीएससी तृतीय वर्ष का प्रथम अनिल बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं कुमारी राधा पुंडीर बीएससी प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एम० एस० पंवार ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जल शक्ति अभियान “कैच द रैन -2022 अभियान” के अंतर्गत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

प्रतियोगिताओं में डॉ शशिबाला उनियाल, डॉ आशा रोंगली एवं रश्मि नौटियाल नें निर्णायक की भूमिका में सराहनीय कार्य किया. इस अवसर पर परिषद के संयोजक डॉ दयाधर दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं कहा कि आगामी समय में आयोजित होने वाले समारोह में विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया.


Published: 01-06-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल