Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वीकेंड व सोमवती अमावस्या स्नान : योगनगरी ऋषिकेश में सड़कें हुई जाम

सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलतेे स्नान के लिए ऋषिकेश ‌धर्मनगरी के सभी होटलों के साथ-साथ धर्मशालाएं तीन दिन के लिए फुल हो चुकी हैं. उप जिलााधिकारी शैलेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 95 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं.

योगनगरी ऋषिकेश में सड़कें हुई जाम
योगनगरी ऋषिकेश में सड़कें हुई जाम

ऋषिकेश में शनिवार और रविवार को वीकेंड और सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलतेे स्नान के लिए ऋषिकेश ‌धर्मनगरी के सभी होटलों के साथ-साथ धर्मशालाएं तीन दिन के लिए फुल हो चुकी हैं. उप जिलााधिकारी शैलेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 95 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है.

बुद्ध पूर्णिमा पर काफी संख्या मेें श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी. इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. वहीँ इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. यात्री अपनी सुविधा को देखते हुए धर्मनगरी में होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करवा चुके हैं. ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. धर्मनगरी ऋषिकेश के व्यापारी यात्रियों की आमद को देखते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

अबकी बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा यात्रियों के ऋषिकेश में आने की उम्मीद है जिसका अक्सर शनिवार को हरिद्वार से लेकर ब्रम्हपुरी तक देेश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखोंं की यात्रियोंं के पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही जिसके कारण ऋषिकेश की गलियों में भी जाम लगा रहा. यातायात निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक को बाईपास से निकाला जा रहा है.


Published: 29-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल