Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

व्यापारियों की भूमि : निर्माण पर प्रशासन की रोक हटाने की मांग

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुलाकात की. इस मौके पर व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष भरत विहार खसरा संख्या 279/1 में निर्माण कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा रोके जाने का विषय रखा.

निर्माण पर प्रशासन की रोक हटाने की मांग
निर्माण पर प्रशासन की रोक हटाने की मांग

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुलाकात की. इस मौके पर व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष भरत विहार खसरा संख्या 279/1 में निर्माण कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा रोके जाने का विषय रखा.

शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि भरत विहार में खसरा संख्या 279/1 में व्यापारियों द्वारा छोटे-छोटे जमीन के कुछ टुकड़े पूर्व में खरीदें गये थे. बताया कि इस भूमि पर रास्ते के लिए 18 फरवरी 2020 को अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्कालीन एसडीएम ऋषिकेश ने दिया था. इसी क्रम में वर्ष 2021 में इस भूमि के कुछ छोटे टुकड़ों को बेचा भी गया है.

बताया कि जो भूमि जिलाधिकारी के नाम दर्ज है उसका खसरा संख्या 279/12 है. बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन व्यापारियों को खरीदी गई भूमि पर निर्माण नहीं करने दे रहा है. इस संबंध में व्यापारियों ने विक्रेता से भूमि की स्थिति स्पष्ट करने को कहा. जिस पर विक्रेता ने भूमि से जुड़े वर्ष 1959 के राजस्व अभिलेखों में दर्ज दस्तावेज दिखाए. जिसका नगर निगम संपत्ति संख्या 168हरिद्वार मार्ग, रकबा 4.3360 हेक्टेअर है.

व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि अपनी भूमि पर निर्माण कार्य न होने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने मंत्री जी से मामले का संज्ञान लेकर निस्तारण करने की मांग की. इस संबंध में कैबिनेट मंत्री जी ने सकारात्मक कार्यवाही की बात कही. मुलाकात करने वालों में रमाकांत गुप्ता, हेमंत सुनेजा, ललित अग्रवाल, अवनीश गुप्ता, रंगपाल सिंह, शंभू पासवान, आशू डंग, रवि जैन, महेश किंगर, प्रदीप गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे.


Published: 27-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल