Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुनी की रेती नगरपालिका : वेतन बढ़ाने का फैसला

नगरपालिका मुनि की रेती ढलवाला में आउटसोर्सिंग पर तैनात पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि की गई है. कर्मचारियों को प्रतिदिन लगभग ₹500 का भुगतान होगा. आपको बता दें कि गुरुवार को बोर्ड में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण मित्रों का वेतन अब 9000 से बढ़कर ₹15000 प्रति माह वेतन मिलेगा.

वेतन बढ़ाने का फैसला
वेतन बढ़ाने का फैसला

नगरपालिका मुनि की रेती ढलवाला में आउटसोर्सिंग पर तैनात पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि की गई है. कर्मचारियों को प्रतिदिन लगभग ₹500 का भुगतान होगा. आपको बता दें कि गुरुवार को बोर्ड में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण मित्रों का वेतन अब 9000 से बढ़कर ₹15000 प्रति माह वेतन मिलेगा.

नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढलवाला में आउटसोर्सिंग माध्यम से तैनात पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों व जनता के सहयोग से ही पालिका ने स्वच्छता के मामले में प्रदेश में अपना स्थान कायम रखा हुआ है. इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, सभासद मीनू, सुभाष चौहान, विनोद चौहान, धर्म सिंह मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेंद्र सजवान, वीरेंद्र चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना, वंदना थलवाल, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, जेई रुपेश भट्ट, वरिष्ठ लिपिक कल्याण सिंह, लेखा लिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, विकास सेमवाल, वर्क एजेंट जितेंद्र सजवाण आदि उपस्थित थे.


Published: 27-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल