Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शिक्षकों की अस्वस्थता : स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अवरोध

राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आज हाइपरटेंशन दिवस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की डॉक्टर टीम ने विद्यालय के प्राचार्य/शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा कार्यालय कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अवरोध
स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अवरोध

राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आज हाइपरटेंशन दिवस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की डॉक्टर टीम ने विद्यालय के प्राचार्य/शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा कार्यालय कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि शिक्षक यदि अस्वस्थ हैं तो शिक्षण कार्य प्रभावित होता है जिससे स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना करना बेमानी होगा. शिक्षको की अस्वस्थता स्वस्थ राष्ट्र में अवरोध उत्पन्न करती है.

एम्स की टीम में आए डाक्टरों ने सभी अस्वस्थ शिक्षकों/शिक्षिकाओं तथा कार्यालय कर्मियों को स्वस्थ रहने के गुर बताए. टीम का नेतृत्व डॉ. निसर्ग अरविंदन तथा टीम में डा. साई हुंडवी, डॉ. रुपसा, डा. दर्शना तथा विद्यालय के श्याम सुन्दर रयाल, डॉ. सी. पी.घिल्डियाल, डॉ. संजय ध्यानी, आर. पी.नोटियाल, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, एच. एस.राणा, रमाशंकर विश्वकर्मा, अनुज कुमार, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती रश्मि सजवान, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती मोनिका रोतेला, मो0मुद्दास्सिर, डॉ.आभा भट्ट, श्रीमती शकुंतला नैथानी, दिवाकर नैथानी, विनोद पंवार, मनोज शर्मा , दिलवर सिंह नेगी, राजेश नेगी आदि उपस्थित थे.


Published: 25-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल