Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश में ट्रैवल एजेंटों की मनमानी : स्थानीय प्रशासन लगाएगा लगाम

पंजीकरण कार्यालय के बाहर और उससे पूर्व रोटेशन कार्यालय के बाहर जो भी हंगामे की घटना हुई उसमें यहां सक्रिय कुछ ट्रेवल एजेंसियों के दलालों की भूमिका को प्रशासन संदिग्ध मान रहा है. प्रशासन की ओर से यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब जांच की गई तो इनमें कुछ दलाल सक्रिय नजर आए.

स्थानीय प्रशासन लगाएगा लगाम
स्थानीय प्रशासन लगाएगा लगाम

ऋषिकेश में चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को हो रही दिक्कतों के चलते स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के बजाय कुछ ट्रैवल एजेंसी के दलालों को गुमराह करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है जिसके चलते एक कथित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किए जाने के निर्देश आरटीओ विभाग को दिए हैं.

सोमवार की दोपहर तहसील में उप जिलाधिकारी यात्रा प्रशासक शैलेंद्र सिंह नेगी ट्रैवल एजेंटों की बैठक में बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि तिलक मार्ग स्थित एक कपड़े का काम करने वाले कथित ट्रैवल एजेंट ने यात्रियों से ओवर रेटिंग के साथ एडवांस पूरा भुगतान ले लिया गया है और उन्हें गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है. अब यही दलाल व्यवस्था से जुड़े विभागों के खिलाफ श्रद्धालुओं को भड़काने का काम कर रहे हैं जोकि सरकार के खिलाफ जो भी हंगामा करवा कर सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं. इसके पीछे प्रशासन इन दलालों की भूमिका को संदिग्ध मान रहा है.

शैलेंद्र नेगी ने बताया कि पिछले दिनों भी राजस्थान मध्य प्रदेश और अन्य प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं से जब बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे प्रदेश के ट्रैवल एजेंट ने हमें ऋषिकेश के ट्रेवल एजेंट के हवाले कर दिया है, यहां के ट्रैवल एजेंट ने हम से चार धाम यात्रा का पूरा भुगतान ले लिया है जबकि इनकी ओर से हमें दर्शन की तिथि संबंधी व्यवस्था की जानकारी नहीं दी जा रही है. इन यात्रियों का यह भी कहना था कि पूरा भुगतान करने के बाद अब हम इन ट्रैवल एजेंट के मुताबिक यात्रा करने को मजबूर है.

पंजीकरण कार्यालय के बाहर और उससे पूर्व रोटेशन कार्यालय के बाहर जो भी हंगामे की घटना हुई उसमें यहां सक्रिय कुछ ट्रेवल एजेंसियों के दलालों की भूमिका को प्रशासन संदिग्ध मान रहा है. प्रशासन की ओर से यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब जांच की गई तो इनमें कुछ दलाल सक्रिय नजर आए.

उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ यात्रा पर आए हैं लेकिन इस तरह की शिकायत मिल रही है कि कुछ ट्रैवल एजेंसी के लोग ने गुमराह कर रहे हैं. ऐसे सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है ओर एक ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह भी बताया गया कि यात्रा को शासन स्तर पर बनाई गई व्यवस्था के अनुरूप ही चलाया जाएगा यदि कोई इसमें विघ्न उत्पन्न करेगा तो उसके लिए कानूनी कार्रवाई होगी.


Published: 23-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल