Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रान्तीय शिक्षा शोध व प्रशिक्षण मुख्यालय : जज की भूमिका में प्रयाग आरोग्यम केन्द्र

योग के प्रति जागरूकता एवं स्वीकार्यता बढ़ाने के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में योग अभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. योगाभ्यास प्रतियोगिता की थीम थी- योग से समृद्ध जीवन की ओर.

 जज की भूमिका में प्रयाग आरोग्यम केन्द्र
जज की भूमिका में प्रयाग आरोग्यम केन्द्र

प्रयाग आरोग्यम केन्द्र संस्थापक व अध्यक्ष योगाचार्य प्रशांत शुक्ल ने एससीईआरटी में आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका निभाई. योगगुरु प्रशान्त शुक्ल ने प्रदेश भर से आएब योग प्रतिभागियों को योगाभ्यास की तकनीकी एवं पारंपरिक योग के मूल्यों के विज्ञान बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के संस्थानों के साथ प्रयाग आरोग्यम केन्द्र व भाग्योदय फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे यौगिक कार्यक्रमों के बारे में बताया.

ज्ञात हो कि योग के प्रति जागरूकता एवं स्वीकार्यता बढ़ाने के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में योग अभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. योगाभ्यास प्रतियोगिता की थीम थी- योग से समृद्ध जीवन की ओर. इस अवसर पर एससीईआरटी, उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र बहादुर सिंह ने शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि वे प्रदेश के विद्यालयों को योग केंद्र जैसा वातावरण प्रदान करने का पुरुषार्थ करें. उन्होंने कहा कि सभी योग साधकों को 'योग दर्शन' ग्रन्थ अवश्य पढ़ना चाहिए और योगाभ्यास को साधना के रूप में स्वीकार करना चाहिए. श्री अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक (एसएसए), एससीईआरटी ने योग साधकों के लिए विभिन्न पुरस्कार की घोषणा की.

उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी , उत्तर प्रदेश द्वारा योग के प्रचार प्रसार के लिए विविध प्रयास किए जाते रहे हैं. शिक्षकों एवं छात्रों को योग से जोड़ने हेतु योग संबंधी प्रशिक्षण, प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षकों हेतु किया गया। इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता की थीम है 'योग से समृद्ध जीवन की ओर'. यह प्रतियोगिता दिनांक 17 से 20 मई तक आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरुष शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. दिनांक 17 एवं 18 मई महिला प्रतिभागियों एवं दिनांक 19 पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस वर्ष की प्रतियोगिता में दो नए पुरस्कार जोड़े गए हैं, पहला- दर्शक वरीयता पुरस्कार और दूसरा शिक्षक निर्णय पुरस्कार. इनका उद्देश्य प्रतिभागियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को भी योग से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करना है.

इस मौके पर निदेशक एससीईआरटी द्वारा योग का अभ्यास करने के साथ ही साथ योग में निहित दर्शन को जानने एवं समझने का प्रयास करने हेतु शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया गया. प्राथमिक विद्यालय को योग के केंद्र के रूप में उपयोग में लाने तथा छात्रों के साथ ही साथ अभिभावकों को भी योग से जोड़ने का प्रयास करने हेतु शिक्षकों को सुझाव दिये गए. सुश्री मीनाक्षी राय, प्रवक्ता (शोध) ने पूरे योग कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में योगाभ्यास प्रतियोगिता में विशेष भूमिका निभाते हुए योग साधकों को प्रतियोगिता से पूर्व एवं प्रतियोगिता के मध्य योगाभ्यास में सावधानी, नियम का ध्यान एवं सहजता बनाए रखने के लिए कही. कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के योगाचार्य प्रशांत शुक्ल, अंजनी कुमार दुबे, योग विशेषज्ञ, योग काउंसलर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं डॉ नंद लाल यादव, योग विशेषज्ञ, बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ तथा प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.


Published: 19-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल