Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हिंदुत्व शांतिप्रिय एवं उदार विचारधारा : विजय शर्मा

मुगल आक्रांताओं ने हिंदू धर्म के आस्था केन्द्रों को न केवल नष्ट किया बल्कि अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के लिये इनके स्थान पर मजहबी ढाँचों का निर्माण किया. काशी के बाद मथुरा जैसे स्थानों पर देवालयों की जमीन पर बनी मस्जिदों का सर्वे करवाकर वास्तविक स्थिति सामने लानी चाहिये.

 विजय शर्मा
विजय शर्मा


मुगल आक्रांताओं ने हिंदू धर्म के आस्था केन्द्रों को न केवल नष्ट किया बल्कि अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के लिये इनके स्थान पर मजहबी ढाँचों का निर्माण किया. काशी के बाद मथुरा जैसे स्थानों पर देवालयों की जमीन पर बनी मस्जिदों का सर्वे करवाकर वास्तविक स्थिति सामने लानी चाहिये. यह बातें ‘‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’’ अभियान के संयोजक विजय शर्मा ने एक वार्ता में कहीं.

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे बाद शिवलिंग मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुये सोमवार को शांति सेवा धाम आश्रम में विजय शर्मा ने कहा कि प्रमुख मंदिरों के पास बनी हुई सभी मस्जिदों का सर्वे होना चाहिये. उन्होने कहा कि हिंदुत्व शान्तिप्रिय एवं उदार विचारधारा है. बाहरी आक्रांताओं ने बलपूर्वक अपनी उग्र विचारधारा को प्रचारित किया. यही समय था जब देश में मजबूर एवं निर्धन लोगों पर अन्याय कर उन्हें धर्मांतरण के लिये मजबूर किया गया. सनातन धर्म के प्रतीक एवं हिंदुओं के आस्थाकेन्द्र सोमनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों को नष्ट करने की कोशिशें हुईं.

उन्होने कहा कि हिंदुओं ने देश के सविंधान एवं न्याय व्यवस्था पर संयम एवं भरोसे के साथ वर्षों इंतजार कर अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये देवालय भूमि को मुक्त कराया है. अयोध्या के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ एवं मथुरा में श्रीकृष्णजन्मस्थान भूमि को भी न्याययिक व्यवस्था से वापस लिया जायेगा. शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को संरक्षित करने का कार्य ही योगी-मोदी सरकार की सफलता का सूत्र है. ‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ अभियान के अर्न्तगत देश के युवाओं को पुरातन भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के वास्तविक उद्देश्यों से परिचित कराया जायेगा. इसके लिये देश के प्रमुख कथाकारों का मार्गदर्शन लिया जायेगा. इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, अजय कुमार, मनोज, अमित शर्मा, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.

 
 

Published: 17-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल