Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जुलाई में चलाया जायेगा : सुप्त शक्ति जागरण अभियान

संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर प्रयासरत संस्था संस्कृत भारती ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में अवध प्रान्त की द्विदिवसीय प्रान्त समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया जिसका उद्घाटन समारोह संस्कृत के श्लोकोच्चारण के साथ संपन्न हुआ.

सुप्त शक्ति जागरण अभियान
सुप्त शक्ति जागरण अभियान

संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर प्रयासरत संस्था संस्कृत भारती ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में अवध प्रान्त की द्विदिवसीय प्रान्त समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया जिसका उद्घाटन समारोह संस्कृत के श्लोकोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रामचन्द्रेश्वर दत्त बाजपेयी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक डा सर्वनारायण झा एवं एम चन्द्रशेखर जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत भारती के प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल एवं संचालन प्रान्त मन्त्री डा अनिल ने किया.

प्रान्त समीक्षा गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में विभिन्न जिलों से आये हुये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया एवं सभी से हाल चाल लेकर उनसे परिचय किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में संगठन के विस्तार एवं संगठन के सुदृढीकरण के विषय में बताया. उन्होनें कहा संगठन हमारा परिवार है. हम इस परिवार के सदस्य हैं. हम सभी को मिलकर एकजुट होकर संगठन के उद्देश्य को जन जन तक पहुँचाना है तथा संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाना है. विशिष्ट अतिथि  सर्वनारायण झा ने कहा कि संस्कृत मात्र भाषा ही नहीं मानव निर्माण की साधिका और संवाहिका है जो व्यक्ति में आत्मविश्वास और आत्मबल का निर्माण करती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शोभन लाल उकिल ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन कर उद्घाटन सत्र का समापन किया.

आगामी जुलाई में चलाया जायेगा सुप्त शक्ति जागरण अभियान

संस्कृत भारती अवध प्रान्त के प्रान्त संगठन मन्त्री डा गौरव नायक ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि आगामी जून महीने में लखनऊ में दश दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जायेगा जो कि दो जून से तेरह जून तक चलेगा और जुलाई में सुप्त शक्ति जागरण अभियान चलाया जायेगा जिसके माध्यम लोगों से मिलकर सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया जायेगा और संस्कृत की उन्नति के लिये उन्हें साथ लेकर भाषा शिक्षण का कार्य किया जायेगा.

 

 

 


Published: 15-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल