Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नाद योग स्कूल राम झूला : शास्त्रीय संगीत की एक शाम

नाद योग स्कूल राम झूला ऋषिकेश द्वारा शास्त्रीय संगीत की एक शाम का आयोजन हंसा वीणा के महान वादक पंडित बरुन कुमार पाल जी को श्रद्धांजलि के रूप में किया गया था. इस संगीत कार्यक्रम के लिए दो अतिथि कलाकार दिल्ली से आमंत्रित किए गए थे.

शास्त्रीय संगीत की एक शाम
शास्त्रीय संगीत की एक शाम

नाद योग स्कूल राम झूला ऋषिकेश द्वारा शास्त्रीय संगीत की एक शाम का आयोजन हंसा वीणा के महान वादक पंडित बरुन कुमार पाल जी को श्रद्धांजलि के रूप में किया गया था. इस संगीत कार्यक्रम के लिए दो अतिथि कलाकार दिल्ली से आमंत्रित किए गए थे. पंडित प्रदीप कुमार सरकार वरिष्ठ तबला थे और श्री शुभम सरकार ने संगीत कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायलिन की प्रशंसा की.

संगीत कार्यक्रम की शुरुआत श्री शुभम सरकार द्वारा वायलिन वादन के साथ हुई. उन्होंने एक सुंदर राग किरवानी बजाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. तबले पर उनके साथ पंडित प्रदीप कुमार सरकार भी थे. इसके बाद ऋषिकेश के बहुत लोकप्रिय गायक श्री आशीष कुकरेती जी का गायन था और उन्होंने एक सुंदर राग गौड़ मल्हार गाया और तबले पर श्री आशुतोष कुकरेती के साथ थे. शाम के समय ऋषिकेश के दो बेहद प्रतिभाशाली उत्तराखंड से स्थानीय कलाकारों द्वारा मोहन वीणा पर श्री रवि कुमार और वायलिन पर श्री सचिन द्वारा सुंदर जुगलबंदी प्रदर्शन किया गया. उन्होंने राग यमन का प्रचार बहुत ही सुंदर तरीके से किया. उनके साथ पं. प्रदीप कुमार सरकार जी ने तबले पर संगत किया. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे कलाकार शुभम पंत, सत्येंद्र, रवि कुमार और सचिन द्वारा किया जा रहा है जो कि उत्तराखंड में ऋषिकेश से है और यह उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं.


Published: 11-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल