Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

फेरी वालों का धरना : नियमित करने की मांग

उत्तराखंड नगरीय व्यवसाय 2014 नियमावली के आधार पर पंजीकृत कर उन्हें नियमित किए जाने के साथ उनका जब्त किया गया सामान वापस किए जाने की मांग को लेकर लगभग 200 ठेली दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

नियमित करने की मांग
नियमित करने की मांग

ऋषिकेश बैराज मार्ग पर स्थित एम्स के बाहर अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में शंख उद्धघोष फाउंडेशन के बैनर तले उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति 2014‌ नियमावली का उल्लंघन करते हुए ठेली, खोखे‌, फड़ लगाने वालों‌‌ का सामान जप्त किए जाने को लेकर एम्स के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

शनिवार की सुबह एम्स के बाहर दिए गए धरने के दौरान उपस्थित दुकानदारों ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से ठेली खोखे लगाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, जिससे उनके बच्चों का भरण पोषण हो रहा है. परंतु प्रशासन ने उनकी रोजी-रोटी को अतिक्रमण के नाम पर छीन लिया है, जिससे वह बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अपनी दुकान लगाए जाने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उत्तराखंड नगरीय व्यवसाय 2014 नियमावली के आधार पर पंजीकृत कर उन्हें नियमित किए जाने के साथ उनका जब्त किया गया सामान वापस किए जाने की मांग को लेकर लगभग 200 ठेली दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

इस दौरान धरना देने वालों में राजकुमारी शर्मा, विनोद शर्मा, कुलदीप टंडन, जसवंत सिंह रावत, विक्की वर्मा, सुरेंद्र नेगी, मुनेश, विनीता जैन, रीता देवी, देवेंद्र सिंह, बिना रावत, रामकमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.


Published: 07-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल