Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चारों धामों में मौसम व यात्रा मार्गों की जानकारी : एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी

चार धाम यात्रा 2022 के प्रारंभ होने के दौरान ऋषिकेश मैं यात्रियों को चारों धामों में मौसम व यात्रा मार्गों की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्राप्त होगी. यात्रा प्रारंभ होने के काउंटडाउन के चलते शुक्रवार की सुबह ‌नगर निगम आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने आईएसबीटी पर बनाए गए चार धाम यात्रा संचालन के लिए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने के लिए निर्देशित किया.

एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी
एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी

चार धाम यात्रा 2022 के प्रारंभ होने के दौरान ऋषिकेश मैं यात्रियों को चारों धामों में मौसम व यात्रा मार्गों की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्राप्त होगी. यात्रा प्रारंभ होने के काउंटडाउन के चलते शुक्रवार की सुबह ‌नगर निगम आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने आईएसबीटी पर बनाए गए चार धाम यात्रा संचालन के लिए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने के लिए निर्देशित किया.

यहां बताते चलें कि अक्षय तृतीया यानी 3 मई से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है जिसे देखते हुए नगर निगम के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, जल संस्थान के नेगी ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक कुमार सैनी, व्यक्तिक यात्रा पर्यटन कार्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव, संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अभी गई सभी व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की जिन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र पर्यटन केंद्र के पंजीकरण कार्यों का निरीक्षण किया.

इसी के साथ बस अड्डे पर साफ सफाई, बिजली, पानी के अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु लगाई गई, एलईडी सूचना पट्ट की व्यवस्थाओं को भी परखने के अतिरिक्त बस अड्डे पर लगे खाने पीने के स्टालों पर रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देशित भी किया. इसी के साथ गुणवंत ने बस अड्डे पर फंसे अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए पुलिस को आदेश दिए.


Published: 29-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल