Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

देहरादून से टिहरी : विश्व की सबसे लम्बी सुरंग

भारत एक ऐसा पहला देश होगा जो अब तक विश्व की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण करेगा और यह सुरंग बनेगी उत्तराखंड के देहरादून टिहरी के बीच जिससे देहरादून से लेकर टिहरी की दूरी 70 किलोमीटर से घटकर मात्र 25 किलोमीटर रह जाएगी.

विश्व की सबसे लम्बी सुरंग
विश्व की सबसे लम्बी सुरंग

ऋषिकेश में उत्तराखंड में विश्व की सबसे लंबी टनल का दीदार करने का मौका लोगों को जल्द ही मिलने वाला है. बता दें कि भारत सरकार की योजना है कि देहरादून से लेकर टिहरी तक एक अंडरग्राउंड टनल बनाई जाए जिससे पर्यटन को लाभ मिले यह टनल विश्व की पहली टनल होगी जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर होगी. यह विश्व की सबसे लंबी रोड टनल होगी. भारत एक ऐसा पहला देश होगा जो अब तक की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण करेगा और यह सुरंग बनेगी उत्तराखंड के देहरादून टिहरी के बीच जिससे देहरादून से लेकर टिहरी की दूरी 70 किलोमीटर से घटकर मात्र 25 किलोमीटर रह जाएगी.

सुरंग के बनने के बाद लोग देहरादून से टिहरी तुरंत पहुंच सकेंगे और टिहरी झील का आनंद लेने के बाद वापस देहरादून लौट सकेंगे. भारत सरकार की योजना है कि देहरादून से दिल्ली तक एक अंडर ग्राउंड डबल लाइन मोटर टनल बनाई जाए, जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर होगी. केंद्र सरकार की एजेंसी एनएचएआई ने इस सुरंग के लिए डीपीआर बनाने के लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अगर यह प्रोजेक्ट जमीन पर उतरता है तो दुनिया की सबसे बड़ी टनल भारत के उत्तराखंड में होगी. जल्दी ही उत्तराखंड के नाम रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है क्योंकि फिलहाल नार्वे में साढे 24 किलोमीटर की लाएडर्ल दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल है. इस टनल के बनने से देहरादून से दिल्ली आने जाने के लिए बेहद कम समय लगेगा क्योंकि इस टनल के बनने से यह दूरी 105 किलोमीटर से घटकर 25 किलोमीटर रह जाएगी. इस सुरंग के दोनों और 7 से 10 किलोमीटर की एप्रोच रोड भी प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी.


Published: 28-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल