Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

असंगठित क्षेत्र में उपस्थित : कामगारों से सीधा संवाद

केंद्रीय श्रम सचिव ने कहा कि श्रम पंजीकरण कराने से सरकार की सभी योजनाओं के एकीकरण का लाभ संबंधित श्रमिकों को मिलेगा तथा भविष्य में पास संकलित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना का लाभ प्रत्येक श्रमिक को मिल सके इसके लिए श्रमिकों का पंजीकरण कराना अति आवश्यक है.

कामगारों से सीधा संवाद
कामगारों से सीधा संवाद

ऋषिकेश में आयोजित असंगठित कामगारों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के साथ केंद्रीय श्रम सचिव सुनील बसवाल द्वारा असंगठित क्षेत्र में उपस्थित कामगारों से सीधा संवाद किया गया है.

केंद्रीय श्रम सचिव द्वारा इस अवसर पर संबंधित कामगारों को श्रम योगी मानधन योजना की श्रम एनपीएस ट्रेडर्स योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पंजीकरण कार्ड भी वितरित किए गए हैं. केंद्रीय श्रम सचिव ने कहा कि श्रम पंजीकरण कराने से सरकार की सभी योजनाओं के एकीकरण का लाभ संबंधित श्रमिकों को मिलेगा तथा भविष्य में पास संकलित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना का लाभ प्रत्येक श्रमिक को मिल सके इसके लिए श्रमिकों का पंजीकरण कराना अति आवश्यक है.

सोमवार को फॉरेस्ट व्यू वेडिंग पॉइंट में प्रेस को संबोधित करते हुए श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों का पंजीकरण जन जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है जिसमें देहरादून संभाग के उप श्रम आयुक्त उमेश चंद्र राय ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सहायक श्रम आयुक्त ऋषिकेश के के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण हेतु आज के शिविर में 4 पी एस सी एस के स्टालों के माध्यम से 237 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है.

कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पांडे, अपर श्रमायुक्त उत्तराखंड अनिल पेटवाल, सहायक श्रम आयुक्त सिरताज रांगड़, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा, रेलवे प्रोजेक्ट में सलंगन मैक्स इंफा व एलएनटी के कर्म करो सहित अन्य कर्मकार व श्रम विभाग ऋषिकेश के सभी क्रमिक उपस्थित रहे.


Published: 18-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल