Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता : ऋषिकेश में शुभारम्भ

ऋषिकेश में एक दिवसीय पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इस मौके पर कराटे प्रतिभागियों को उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए अपना प्रदर्शन करने को कहा.

ऋषिकेश में शुभारम्भ
ऋषिकेश में शुभारम्भ

ऋषिकेश में एक दिवसीय पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इस मौके पर कराटे प्रतिभागियों को उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए अपना प्रदर्शन करने को कहा.

रविवार को हरिद्वार रोड स्थित बैडमिंटन एकेडमी स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रवाल जी ने कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसने महिलाओं खासकर बालिकाओं को आत्मरक्षा करने का तरीका सिखाया जाता है. इस विधा की बदौलत महिलाओं, बालिकाओं को हर जगह आवागमन में सहुलियत मिली है. इस तरह की प्रतियोगिता से खेल भावना आती है. साथ ही प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता हैं. श्री अग्रवाल ने सात राज्यों से आये खेल प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा. इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी और कोच को भी सम्मानित किया. इस मौके पर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने भी कराटे खेल का प्रदर्शन किया.

आयोजन समिति के महासचिव राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में सात राज्य (उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व राज्यमंत्री अरुण कुमार सूद, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत जौंक माधव अग्रवाल, योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी, वरिष्ठ खेल कोच डी पी रतूड़ी, अध्यक्ष टीएसकेआई उत्तराखंड सतीश जोशी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, प्रज्ञा जोशी, सुरुचि, चिराग धमीजा, सिद्धार्थ, आशीष आदि उपस्थित रहे.


Published: 18-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल