Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे : जाम ने खोली प्रशासन के ट्रैफिक प्लान की ' पोल '

ऋषिकेश में दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा आदि राज्यों से बड़ी संख्या में सप्ताह पर पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के वाहनों की भारी आवाज के कारण ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई हैं. हर जगह पुलिस की व्यवस्था नाकाफी नजर आई.

जाम ने खोली प्रशासन के ट्रैफिक प्लान की ' पोल '
जाम ने खोली प्रशासन के ट्रैफिक प्लान की ' पोल '

ऋषिकेश में दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा आदि राज्यों से बड़ी संख्या में सप्ताह पर पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के वाहनों की भारी आवाज के कारण ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई हैं. हर जगह पुलिस की व्यवस्था नाकाफी नजर आई.

चार धाम यात्रा से पूर्व जाम से पुलिस और प्रशासन के ट्रैफिक प्लांट की पोल खुल गई है. शनिवार दोपहर सुबह से ही ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्र श्यामपुर, आईडीपीएल, मुनि की रेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला स्थित धर्मशाला कैंप, रिसोर्ट पहले से ही फुल चल रहे हैं जिसके चलते आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर सड़क संकरी होने के कारण यह समस्या फिर एक बार जाम का कारण बनी. श्यामपुर में सीएनजी का पेट्रोल पंप स्थित है. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले वाहन सीएनजी पंप की ओर बढ़ रहे थे जिसके लिए ऋषिकेश की दिशा में लगी वाहनों की लाइन तोड़कर वाहन पंप की ओर जाने लगे इससे जाम की समस्या और अधिक बढ़ गई है. श्यामपुर बाईपास मार्ग से लेकर नटराज चौक और इससे आगे भद्रकाली तक पूरे दिन जाम लगा रहता है. भद्रकाली से तपोवन बाईपास होकर वाहन आगे बढ़ते हैं इस कारण सड़क पर भी जाम की समस्या पैदा होती है.


Published: 16-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल