Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नैमिषारण्य के समग्र विकास हेतु : चिंतन मंथन

ब्रह्मसागर महासंघ और भाग्योदय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से श्री सत्यनारायण धाम में जुटीं अनेक विभूतिवान प्रतिभाएं.

चिंतन मंथन
चिंतन मंथन

तीरथवर नैमिषारण्य के श्री सत्यनारायण धाम प्रांगण में देश की अनेक विभूतियां एक साथ जुटीं. पूर्व वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता तथा उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व आईएएस अधिकारी एवं ब्रह्मसागर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन एस.के.द्विवेदी के मुख्य संयोजकत्व में संपन्न इस विचार गोष्ठी में नैमिष तीर्थ के विकास के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार (स्पेशल ड्यूटी) डॉ. पाण्डेय ने क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण की उपस्थिति में नैमिषारण्य के विकास के सांस्कृतिक एवं भौतिक विकास के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे. चिंतन संगोष्ठी में पूर्व आईएएस अधिकारी श्री चंद्रिका प्रसाद तिवारी, भाग्योदय फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राम महेश मिश्र, ब्रह्मसागर महासंघ के महामंत्री व कोषाध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय, भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित, कबीर भारती आश्रम के साधक आचार्य प्रमिल दीक्षित, पर्यावरणविद एवं विश्व साइकिल यात्री अभिषेक कुमार शर्मा, गायत्री परिवार प्रतिनिधि रामेन्द्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र, भाग्योदय फाउंडेशन के न्यासी व निदेशक प्रदीप नारायण बालिया, ब्रह्मसागर पूर्व सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल लक्ष्मी कांत तिवारी, कृष्णानंद चौबे, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, सर्वेश पाण्डेय, डॉ. प्रेमलता मिश्र आदि विभूतिवान व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का मुख्य संयोजन भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक (जनसंपर्क व प्रसार) मृगांक मोहन अग्निहोत्री ने किया.

ब्रह्मसागर महासंघ के अध्यक्ष कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद तिवारी ने विश्व का केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य तीर्थ को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कई व्यावहारिक सुझाव दिए. विधायक मिश्रिख-नैमिष रामकृष्ण ने राज्य सरकार एवं समाज की ओर से संपूर्ण सहयोग का आश्वासन ब्रह्मसागर अभियान को दिया. उन्होंने नैमिषारण्य और मिश्रिख तीर्थ क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी. डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ने नैमिष की वैदिक धरा को नमन करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार यहां आया हूं. नैमिष तीर्थ से वेदों की गौरव गरिमा संपूर्ण भारतवर्ष एवं वैश्विक स्तर पर फैले, यही मेरी हार्दिक मंगलकामना है. उन्होंने कहा कि नैमिष तीर्थ ज्ञान की पवित्र भूमि है, यहाँ से ज्ञान विस्तार की विविध धाराएं निकलनी और चलनी चाहिए, तभी इसका समग्र विकास सम्भव हो सकेगा. डॉ. पाण्डेय ने कहा कि नैमिषारण्य के भौतिक विकास से ज्यादा यहाँ उपलब्ध ज्ञान के विकास एवं सदज्ञान के विस्तार की बड़ी जरूरत है. सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ चिन्तक एवं राष्ट्रधर्म पत्रिका के निर्देशक सर्वेश चन्द्र द्विवेदी ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

भाग्योदय प्रमुख राम महेश मिश्र के मुख्य मंचीय समन्वयन व संचालन में सम्पन्न संगोष्ठी में श्री सत्यनारायण धाम की संचालिका दक्षिण भारत मूल की आध्यात्मिक संत माता एम.रामानुज कुमारी, नारदानंद आश्रम के प्रमुख स्वामी उपेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी विद्यानन्द जी महाराज ने ब्रह्मसागर महासंघ एवं भाग्योदय फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और 88000 ऋषियों की विश्वविख्यात धरा के ऋषियों का आशीर्वाद सभी को दिया. नैमिष के सन्तों ने इस अद्भुत अभियान को अपनी शुभकामनाएं कहीं.


Published: 16-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल