Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश की नई इबारत लिखेगा : संजय झील प्रोजेक्ट

काले की ढाल स्थित संजय झील का कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री जी ने संजय झील के पानी का आचमन किया और इसे पर्यटन की दृष्टि से ऋषिकेश की पहचान बताया.

संजय झील प्रोजेक्ट
संजय झील प्रोजेक्ट

राव शहजाद ऋषिकेश ।।


काले की ढाल स्थित संजय झील का कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री जी ने संजय झील के पानी का आचमन किया और इसे पर्यटन की दृष्टि से ऋषिकेश की पहचान बताया. शनिवार को डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को बताया कि संजय झील से लगभग कूड़ा बाहर निकाल लिया गया है. घास भी अधिकांश काट ली गयी है. बताया कि झील के चारों ओर राहगीरों के लिए बैठने, आवागमन हेतु मार्ग, तार बाड़ किया जा रहा है. 

इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल ने झील में आ रहे गन्दे पानी को रोकने के लिए नमामि गंगे के अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दिए. कहा कि संजय झील उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसकी सुंदरता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है. इस अवसर पर उन्होंने झील का पानी का आचमन भी किया. कहा कि झील का पानी मीठा और पूरी तरह से स्वच्छ है. पर्यटन की नज़र से संजय झील प्रोजेक्ट ऋषिकेश की नई इबारत लिखने जा रहा है.  श्री अग्रवाल ने कहा कि 85 लाख रुपए से निर्मित संजय झील जल्द ही अपने स्वरूप में दिखाई देगी. 

इस मौके पर रेंजर ललित मोहन नेगी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, भाजपा नेता रविन्द्र राणा, कविता शाह, पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, शिव कुमार गौतम, अशोक पासवान, सुमित पंवार, राजू नरसिम्हा, संजीव पाल आदि नागरिक मौजूद रहे.


Published: 10-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल