Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चार धाम यात्रा : टोल फ्री नंबर और एक ऐप की तैयारी

चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा को सफल बनाने हेतु गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के द्वारा देहरादून ,पौड़ी, टिहरी जिले के जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस के अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संस्थान विभाग और सभी सरकारी महकमों के साथ एक बैठक ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार समारोह में ली गई.

टोल फ्री नंबर और एक ऐप की तैयारी
टोल फ्री नंबर और एक ऐप की तैयारी

चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा को सफल बनाने हेतु गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के द्वारा देहरादून ,पौड़ी, टिहरी जिले के जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस के अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संस्थान विभाग और सभी सरकारी महकमों के साथ एक बैठक ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार समारोह में ली गई.

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सभी अधिकारियों से चार धाम यात्रा पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. समय रहते ही सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए वरना जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली-पानी की सुविधा समय रहते उपलब्ध कराने के लिए सभी महकमों को सचेत रहने के आदेश भी गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने दिए. वही गढ़वाल कमिश्नर ने बताया चार धाम यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट और सभी वाहनों का पंजीकरण कराना आवश्यक है. जिन वाहनों का पंजीकरण नहीं कराया जाएगा उनको चार धाम यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा.

चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जा रहा है और एक ऐप भी बनाई जा रही है जिसको डाउनलोड करने पर आपको चार धाम यात्रा के दौरान सभी जानकारियां ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो जाएंगी, मौसम का क्या हाल है. सड़कों का क्या हाल है. कहां-कहां जाम लगा हुआ है. यह सब स्थितियों के बारे में आपको ऐप में जानकारी मिल जाएगी. वही जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को भी आदेश दिए गए हैं. सभी विभागों की जानकारी एकत्र करने और सब पर निगरानी रखने हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे. जो समय रहते सारी रिपोर्ट प्रशासन तक पहुंचाएंगे. ताकि चार धाम यात्रा के दौरान किसी को भी कोई दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े.

वहीं बीआरओ के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि चार धाम यात्रा के मार्ग पर कुछ जगह अभी रोड कटिंग का कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस पर गढ़वाल कमिश्नर अधिकारियों पर नाराज दिखाई दिए. गढ़वाल कमिश्नर ने सब को चेतावनी देते हुए सभी को आदेश दिया कि चार धाम यात्रा शुरू होने में कुछ समय ही बाकी रह गया है. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.


Published: 05-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल