Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विशेष ज्योति विद्यालय : पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव

इस ओलंपिक में संपूर्ण भारत से 72000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं.

पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव
पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव

ऋषिकेश में आगामी 7 अप्रैल को एक दिवसीय भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‌विशेष ज्योति विद्यालय में पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीपीएस रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि इस ओलंपिक में संपूर्ण भारत से 72000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं.

उत्तराखंड से कुल 412 बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें रामनगर में 115 बच्चे ऋषिकेश के साठ बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें अनेकों खेलों का आयोजन भी किया जाएगा. यह प्रतियोगिता वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल की जाएगी जिसका शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सामूहिक रूप से करेंगे. अन्य मुख्य अतिथियों में दीप्ति रावत, दीपा रावत, टीडीएस की चेयरमैन अनिल बलूनी की पत्नी भी प्रतिभाग करेंगे. पत्रकार वार्ता में रंजन अंथवाल, नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, भास्कर कुरियाल, अनिल मैठानी, राजेश भट्ट सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.


Published: 05-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल