Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वर्ल्ड कप २०२२ : इटली क्वालीफाई करने चूका

अब तक कुल ३२ में से १९ टीमों ने वर्ल्ड कप २०२२ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ये टीमें यूरोप से जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोशिया, स्पेन, सर्बिया, इंग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड. साउथ अमेरिका से ब्राज़ील, अर्जेंटीना, इक्वेडोर, उरुगुए, एशिया से मेज़बान क़तर, ईरान, साउथ कोरिया, जापान, सऊदी अरब हैं.    

इटली क्वालीफाई करने चूका
इटली क्वालीफाई करने चूका

यूरोपियन चैंपियन इटली नार्थ मेसिडोनिया से एक गोल से हार कर दोहा में होने वाले वर्ल्ड कप २०२२ से बाहर हो गया. इटली के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है क्योंकि पिछली गर्मियों में ही उसने यूरो कप जीता था और विश्व कप विजेता रहा है.

नार्थ मेसिडोनिया से हुए आर या पार मुकाबले में भी इटली को गोल करने के ढाई दर्जन अवसर मिले पर वो विरोधी की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सके. पर कम मौके मिलने के बावजूद अंतिम क्षणों में बाज़ी मार गया मेसिडोनिया का अलेक्ज़ान्द्र त्राज्कोव्सकी जिसने २०१८ के बाद एक बार फिर इटली की वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अब तक कुल ३२ में से १९ टीमों ने वर्ल्ड कप २०२२ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ये टीमें यूरोप से जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोशिया, स्पेन, सर्बिया, इंग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड. साउथ अमेरिका से ब्राज़ील, अर्जेंटीना, इक्वेडोर, उरुगुए, एशिया से मेज़बान क़तर, ईरान, साउथ कोरिया, जापान, सऊदी अरब हैं.    


Published: 27-03-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल