Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश में शुरू हुई घुड़सवारी : पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ़

ऋषिकेश में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोमांचक शौक घुड़सवारी शुरू हो गई है. अभी तक भारत में 6 खास स्थानों पर घुड़सवारी हुआ करती थी, जिनमें लद्दाख, सिक्किम, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, दार्जिलिंग, राजस्थान के पुष्कर, कश्मीर के गुलमर्ग शामिल हैं.

पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ़
पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ़

घुड़सवारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. ऋषिकेश में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोमांचक शौक घुड़सवारी शुरू हो गई है. यह घुड़सवारी ऋषिकेष के पास जानकी सेतु के पास शुरू की गई है जिसमें घुड़सवारी करवाने वाले व्यवसाई पांच सौ मीटर तक घुड़सवारी करवाएंगे, जिसका एक सीमित शुल्क रखा गया है. जानकारी के लिए बता दें अभी तक भारत में 6 खास स्थानों पर घुड़सवारी हुआ करती थी, जिनमें लद्दाख, सिक्किम, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, दार्जिलिंग, राजस्थान के पुष्कर, कश्मीर के गुलमर्ग शामिल हैं.

तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटक अब 50 रुपये में पांच सौ मीटर घोड़े की सवारी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. घोड़े पर बैठकर लोग फोटो शूट भी कर रहे हैं. ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी सेतु के पास हॉर्स राइडिंग शुरू होने से पर्यटक जमकर लुत्फ़ उठा रहें है. हॉर्स राइडिंग शुरू करने वाले हरिद्वार रोड निवासी सागर ने बताया कि उनका शादियों का काम है लेकिन, शादी का सीजन पूरे साल नहीं होने से उन्हें खाली रहना पड़ता है. अतिरिक्त कमाई के लिए पर्यटकों के लिए हॉर्स राइडिंग शुरू का निर्णय लिया. बकौल सागर एक सप्ताह पहले हार्स राइडिंग आरंभ की, अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हॉर्स राइडिंग का शौक रखने वाले स्थानीय और बाहर से आने वाले पर्यटक सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. 


Published: 17-03-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल