Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हवा महल के ऊपर : ड्रोन से खलबली

जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवा महल के ऊपर रविवार को उड़ते ड्रोन ने पुलिस की काफी मशक्कत करा दी. लोगों में भी ड्रोन कौतूहल का विषय बन गया. बाद में ड्रोन की बैट्री खत्म हो जाने के बाद वह एक मंदिर की छत पर जाकर गिर गया. पुलिस ड्रोन मालिक की तलाश कर रही है.

ड्रोन से खलबली
ड्रोन से खलबली

जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवा महल के ऊपर रविवार को उड़ते ड्रोन ने पुलिस की काफी मशक्कत करा दी. लोगों में भी ड्रोन कौतूहल का विषय बन गया. बाद में ड्रोन की बैट्री खत्म हो जाने के बाद वह एक मंदिर की छत पर जाकर गिर गया. पुलिस ड्रोन मालिक की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार जयपुर के हवामहल पर रविवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन उड़ा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन मालिक की तलाश शुरू की. पुलिस को देख ड्रोन उड़ाने वाला वहां से फरार हो गया. करीब 20 मिनट तक ड्रोन हवा में उड़ता रहा. इसके बाद बैटरी खत्म हो गई तो ड्रोन पास के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर गिर गया. पुलिस ने तत्काल मंदिर में पहुंच कर ड्रोन को जब्त कर लिया.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ड्रोन को जब्त कर लिया है. यह एक साधारण ड्रोन है. संभावना है कि यह किसी पर्यटक ने उड़ाया हो. अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस को देख ड्रोन उड़ाने वाला भाग गया हो. या फिर उसका ड्रोन पर नियंत्रण न रहा हो, जिसके चलते वह भाग गया हो. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना गैर कानूनी है. पुरातत्व इमारत और अन्य पर्यटक स्थलों पर ड्रोन के लिए अनुमति लेनी आवश्यक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Published: 06-03-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल