Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तीर्थनगरी ऋषिकेश में वीकेंड पर : उमड़े पर्यटक, लगा जाम

उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटने व नियमों में ढील मिलने के बाद भी वीकेंड सोमवार को तीर्थ नगरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. वीकेंड पर रिवर राफ्टिंग को लेकर पर्यटको में खासा क्रेज दिखाई दिया. इस दौरान गंगा घाटी में सैकड़ों रंग बिरंगी राफ्ट नज़र आयीं. वहीं रामझूला, लक्ष्मण झूला पुल के साथ जानकी सेतु पर भी पर्यटकों की भीड़ रही. वीकेंड पर रविवार तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटकों से गुलजार दिखी.

उमड़े पर्यटक, लगा जाम
उमड़े पर्यटक, लगा जाम

उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटने व नियमों में ढील मिलने के बाद भी वीकेंड सोमवार को तीर्थ नगरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. वीकेंड पर रिवर राफ्टिंग को लेकर पर्यटको में खासा क्रेज दिखाई दिया. इस दौरान गंगा घाटी में सैकड़ों रंग बिरंगी राफ्ट नज़र आयीं. वहीं रामझूला, लक्ष्मण झूला पुल के साथ जानकी सेतु पर भी पर्यटकों की भीड़ रही. वीकेंड पर रविवार तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटकों से गुलजार दिखी.

गंगा में इस दौरान पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का लुफ्त उठाया. दिल्ली हरियाणा और आसपास के शहरों के पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ. इससे व्यापारी और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए. वहीं गंगा घाटी के कैंप रिजॉर्ट और होटल भी पर्यटकों से पैक रहे.

रविवार को विकेट पर पर्यटकों के वाहनों का दबाव बढ़ने से हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोयल घाटी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक जाम रहा. लड़खड़ाती यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड मशक्कत करते दिखाई दिए देर शाम तक की स्थिति कुछ सामान्य हुई.


Published: 21-02-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल