Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बच्चों को लेकर गैरकानूनी फतवे : दारुल उलूम, देवबंद वेबसाइट पर बैन

दारुल उलूम, देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगा दिया गया है. सहारनपुर के डीएम ने वेबसाइट को बंद रखने का आदेश दिया है. बच्चों को लेकर जारी किए गए कथित गैर-कानूनी फतवों पर डीएम ने यह कार्रवाई की है.

दारुल उलूम, देवबंद वेबसाइट पर बैन
दारुल उलूम, देवबंद वेबसाइट पर बैन

दारुल उलूम, देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगा दिया गया है. सहारनपुर के डीएम ने वेबसाइट को बंद रखने का आदेश दिया है. बच्चों को लेकर जारी किए गए कथित गैर-कानूनी फतवों पर डीएम ने यह कार्रवाई की है. आरोप है कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों को लेकर कई तरह के फतवे जारी किए गए थे. इसकी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को शिकायत की गई है थी. आरोप में वेबसाइट पर कई ऐसे फतवे जारी किए गए हैं, जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं. इसके बाद पिछले महीने सहारनपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी की गई थी. सहारनपुर के डीएम को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. हालांकि अभी जांच जारी है लेकिन फिलहाल वेबसाइट को 10 दिनों तक बैन कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से यह राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को बताया गया है कि दारुल उलूम के वेबसाइट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि जांच पूरी होने तक सहारनपुर डीएम की ओर से वेबसाइट पर रोक लगाई गई है.


Published: Not published yet

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल