Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अभिषेक नाटकम : संस्कृत में मंच पर निखरे रामलीला के रंग

राजधानी लखनऊ में वृहस्पतिवार 27 जनवरी की शाम जब किष्किंधा कांड से राम राज्याभिषेक तक की कथा का मंचन हुआ तो क्लिष्ट भाषा संस्कृत बाधा नहीं बन पायी और दर्शकों ने कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय ने ऐसा समां बांधा कि दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ जी भर कर सराहा और रामलीला का आनंद उठाया. 2017 में स्थापित कथा रंग फाउंडेशन की छोटी सी यात्रा में इस आयोजन को मील का पत्थर कहा जा सकता है.

संस्कृत में मंच पर निखरे रामलीला के रंग
संस्कृत में मंच पर निखरे रामलीला के रंग

राजधानी लखनऊ में वृहस्पतिवार 27 जनवरी की शाम जब किष्किंधा कांड से राम राज्याभिषेक तक की कथा का मंचन हुआ तो क्लिष्ट भाषा संस्कृत बाधा नहीं बन पायी और दर्शकों ने कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय ने ऐसा समां बांधा कि दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ जी भर कर सराहा और रामलीला का आनंद उठाया.

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान और कथा रंग फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से मंचित महाकवि भास लिखित संस्कृत नाटक अभिषेक नाटकम् को अपने अभिनय से सजाया संस्कृत संस्थान के सहयोग से एक मासात्मक संस्कृत नाट्य कार्यशाला से निकले युवा कलाकारों ने जिसे आयोजित करने का अवसर इस वर्ष कथा रंग फांउडेशन को दिया गया था. 2017 में स्थापित कथा रंग फाउंडेशन की छोटी सी यात्रा में इस आयोजन को मील का पत्थर कहा जा सकता है.

इस कार्यशाला में शामिल युवा कलाकार ऐसे थे जिन्हें पहले से संस्कृत नहीं आती थी. इसके लिये संस्कृत संस्थान के सहयोग से उन्हें संस्कृत भाषा का ज्ञान कराया गया. संस्कृत में डायलॉग कैसे बोला जाये यह सिखाया गया. आंगिक अभिनय, भाव भंगिमा कैसी हो उस पर परिश्रम किया गया. इस सबका परिणाम जो सामने आया वो बेशक काबिले तारीफ कहा जायेगा. स्वंय मुख्य अतिथि संस्कृत संस्थान के निदेशक पवन सिंह ने कथा रंग की टीम और कलाकारों की सराहना की और कहा कि संस्कृत नाटक को बेहतर ढंग से मंचित करना हमारे लिये गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि संपादक आशुतोष शुक्ल ने भी देवत्व की भाषा संस्कृत को आम जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए नाटक अभिषेक नाटकम् को शानदार प्रस्तुति बताया.

इसमें राम के किरदार में अभिषेक सिंह, रावण के रूप में अभिजीत सिंह ने बेहतरीन अभिनय से सबका मन मोह लिया. तो लक्ष्मण के रूप में अमन कुमार, विभीषण के रोल में नितेश पांडेय, हनुमान के रोल में आलोक कुमार शुक्ला तुमुल, बाली के रोल में विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान, सीता की भूमिका में विशु पांडेय, और तारा की भूमिका में महिमा सिंह ने भी अपने सधे हुए अभिनय से नाटक में चार चांद लगा दिये. इस प्रस्तुति में अगर सुग्रीव (अंकित कुमार), अंगद (सिद्धांत सिंह कार्की), मेघनाद (मृत्युंजय), भार्गवी तिवारी और प्रज्ञा भारती (सीता प्रतिच्छाया व मृग), अनिमेष श्रीवास्तव (बिलमुख) सहित निर्मल कुमार, वेरोनिका शुक्ला, तरुण कुमार यादव, प्रणव श्रीवास्तव, हर्षराज सिंह, शिवम सिंह, प्रांजलिका श्रीवास्तव और साक्षी के अपेक्षित अभिनय की सुंदर अदायगी का जिक्र न किया जाये तो यह उनकेे साथ ज्यादती होगी.

इन सारे अदाकारों के परिश्रम और शानदार अभिनय को एक सूत्र में पिरोने की कारीगरी के लिये निर्देशक रमन हर्षराज और सह निर्देशक सत्यप्रकाश मिश्र भी बधाई के पात्र कहे जायेंगे. कम से कम प्रॉप के सहारे एक पीरियड नाटक को भव्यता कैसे दी जा सकती है इस कमाल के लिये मंच व दृश्य परिकल्पना के लिये आलोक कुमार शुक्ला तुमुल, नितेश पांडेय को शाबाशी बनती है. मंच सामग्री परिकल्पना एवं निर्माण में अभिजीत, प्रांजलिका, साक्षी, प्रियंका का सहयोग इसमें उल्लेखनीय रहा. संगीत परिकल्पना व संचालन में मोहित मिश्रा और पृथ्वी परशुराम ने प्रभावित किया. कलाकारों के संस्कृत प्रशिक्षक की भूमिका अंशू गुप्ता ने निभाई.

कथा रंग फांउडेशन की अध्यक्ष नूतन वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय भाषाओं और बोलियों के संरक्षण तथा प्रचार के उद्देश्य से इस नाटक को संस्कृत में करने का निश्चय किया ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपनी देवभाषा से परिचित हो सके जिसे सभी भारतीय भाषाओं की जननी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश में बोली जाने वाली कौरवी, ब्रज, अवधी, कन्नौजी, भोजपुरी, बुुंदेलखंडी और बघेली भाषाओं में कथा रंग भविष्य में लोक कथाओं और नाटकों के माध्यम से काम करेगा. इसमें काम करने वाले किरदारों का चयन अलग अलग संस्थानों और थियेटर ग्रुप से ऑडिशन करके किया गया. उन्होंने इस अभियान में कथा रंग परिवार के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम में कथा रंग परिवार की ओर से उपाध्यक्ष पुनीता अवस्थी, सचिव अनुपमा शरद, कोषाध्यक्ष ममता शुक्ला, डा सुमन मिश्र, देवी दीक्षित, माया मिश्रा पांडे, सीमा सरकार, स्नेहलता, अमिता पांडे उपस्थित थीं. कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव अनुपमा शरद ने किया.

 


Published: 30-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल