Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

'मेरे राम' नृत्य नाटिका : ऑनलाइन मंचन

गीता परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार 31 दिसम्बर को 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव रामायण के प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका मेरे राम का ऑनलाइन मंचन गीता परिवार के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता परिवार डा0 आशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया.

ऑनलाइन मंचन
ऑनलाइन मंचन

गीता परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार 31 दिसम्बर को 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव रामायण के प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका मेरे राम का ऑनलाइन मंचन गीता परिवार के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता परिवार डा0 आशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया.

कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी लोगों ने घर बैठे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा. संगीतमय कार्यक्रम में बच्चों ने बाल प्रसंग में ठुमक चलत.., धनुष भंग में पहनाओ जयमाला..., भरत मिलाप में राम भक्त ले चला रे..., सीताहरण में पल पल है..., लवकुश प्रसंग में हम कथा सुनाते है..., हनुमान का लंका प्रस्थान में आसमां को छूकर देखा..., अंगद प्रंसग, सिंदूर प्रसंग, अयोध्या वापसी प्रसंग में राम आए अवध की ओर... और रघुपति राघव राजाराम गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित कर दिया. कार्यक्रम का अंत संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ से किया गया. इस मौके पर अनुराग पाण्डेय, अरविन्द शर्मा, पूजा गोयल, ममता उपस्थित थी. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया.


Published: 07-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल