Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

टीएचडीसी ने किया : 2500 करोड़ का करार

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 2500 रुपए का ऋण करार किया है. यह भारी-भरकम धनराशि यूपी के खुर्जा में 1320 मेगा वाट के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और अमेलिया कोयला खदान के लिए पंजीकृत वहां की जरूरत को पूरा करने में खर्च की जाएगी.

2500 करोड़ का करार
2500 करोड़ का करार

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 2500 रुपए का ऋण करार किया है. यह भारी-भरकम धनराशि यूपी के खुर्जा में 1320 मेगा वाट के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और अमेलिया कोयला खदान के लिए पंजीकृत वहां की जरूरत को पूरा करने में खर्च की जाएगी. मंगलवार को हुए करार के संबंध में जानकारी देते हुए टीएचडीसी आई एल के कारपोरेट संचार प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि अपर महाप्रबंधक एके गर्ग और बैंक ऑफ बड़ौदा से उप महाप्रबंधक एनसी रॉय ने ऋण करार पर दस्तखत किये. गौरव के मुताबिक करार निदेशक वित्त जे बेहेरा और महाप्रबंधक वित्त एबी गोयल की मौजूदगी में हुआ.

निदेशक वित्त जे बेहेरा ने कहा कि यह करार हमारे पारंपरिक संबंधों की शुरुआत है. कारपोरेशन की विभिन्न नए संयुक्त उपक्रम बनाने की योजना है. टीएचडीसीआईएल को भावी समय में और अधिक धन की जरूरत होगी, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और टीएचडीसीआईएल को इस तरह के और भी वित्तीय करार करने पड़ सकते हैं. मौके पर टीएचडीसीआईएल से कंपनी सचिव संजय कुमार, रश्मि शर्मा और बैंक ऑफ बड़ौदा से मुख्य प्रबंधक ईश्वर चंदक, पुनीत तलवार आदि मौजूद थे.


Published: 05-01-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल