2.40 करोड़ रु पैकेज के साथ IIT खड़गपुर ने तोड़े रिकॉर्ड, देखें IITs पैकेज
यही नहीं, इस साल कंपनियों ने छात्रों को दिल खोल कर सैलरी पैकेज दिए हैं। इस मामले में अब तक आईआईटी खड़गपुर 2-2.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष पैकेज के साथ आईआईटी प्लेसमेंट में टॉप पर है। संस्थान के छात्रों को कुल मिलाकर 35 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले।
IIT प्लेसमेंट2021 की रिपोर्ट के अनुसार, प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिसंबर 2021 में खत्म होगा, और बाकी बचे छात्रों के लिए फाइनल राउंड प्लेसमेंट फरवरी 2022 में ख़तम होगा
आईआईटी प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास सहित अन्य ने भर्ती करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की है और पे-पैकेज में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
IIT Delhi placement 2021
इस साल, IIT दिल्ली प्लेसमेंट ड्राइव में ऑफर की संख्या में 45% से अधिक और कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले सांकेतिक मुआवजे (indicative compensation) में 35 %से अधिक की वृद्धि देखी गयी। IIT दिल्ली के छात्रों ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित 400 से अधिक नौकरियां हासिल की। यहां सबसे ज्यादा सालाना सैलरी पैकेज 1 करोड़ रुपये रहा है।
IIT Roorkee placement 2021
आईआईटी रूड़की को 13 इंटरनेशनल प्लेसमेंट मिले और प्लेसमेंट सेशन 2021-22 के पहले दिन सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सैलरी 2.15 करोड़ रुपये रही।
IIT Guwahati placement 2021
आईआईटी गुवाहाटी में 38 कंपनियों द्वारा कुल 200 ऑफर दिए गए। जबकि, IIT मद्रास में प्लेसमेंट में 43 % की वृद्धि देखी गयी। यहां सालाना 2.05 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है।