आज से उनके मेहमान भी वेडिंग प्लेस पर आना शुरू करेंगे।
विक्की कौशल के संग कटरीना का नाम जोड़ा जा रहा है, काफी समय से उनके शादी की खबरे भी सामने आरही है। ख़बरों के बीच कटरीना कैफ के एक पुराने इंटरव्यू की बाते वायरल हो रही हैं। काफी समय पहले कटरीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था शादी का उनके जीवन में बहुत महत्व है और उन्हें फ्यूचर में कभी ऐसा से ज्यादा जरुरी शादी है तो वो फिल्मों में काम करना बंद कर देंगी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो चाहती है मेरे बच्चे होंगे तो उन्हें माता पिता दोनों का प्यार मिले प्यार मिले। कटरीना ने बताया था कि जब वो छोटी थी तो उनकी माँ सुजैन और पिता मोहम्मद कैफ का तलाक हो गया था। उन्होंने अपने जीवन में पिता बहुत महसूस किया। उन्होंने कहा था कि उनकी माँ ने अकेले ही आठ बच्चों की परवारिश की थी। कटरीना को जीवन में पिता की कमी हमेशा महसूस हुई, जिस दर्द से वो गुजरी वो नहीं चाहती के उनके बच्चों के साथ भी ऐसा हो।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी ऑफिशियली उन्होंने खुलासा नहीं किया। लेकिन, अब ये लव बर्ड सात फेरे लेने को एकदम तैयार हैं। एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने उन तीन चीजों का खुलासा किया था जिसके द्वारा कोई लड़का उनका अटेंशन पा सकता है। सबसे पहले कटरीना को पता होना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं। उसके बाद सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत ज्यादा जरुरी है और तीसरी बात कि वो अच्छा स्मैल करता हो। जब कटरीना से पूछा गया कि साल 2019 में वो क्या चाहती हैं। इस पर खूबसूरत तरीके से उन्होंने कहा- बॉयफ्रेंड।
करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण में जब आखिरी बार कटरीना कैफ नजर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि ऑनस्क्रीन विक्की कौशल के संग उनकी जोड़ी काफी अच्छी लगेगी। उसके बाद से ही अफेयर की खबरे सामने आने लगीं।
विक्की कौशल के साथ शादी समारोह में शिरकत हुए 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर के बीच परिणय सूत्र में बंधेगी। सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में राजशाही ठाठ बाट बीच दोनों की शादी होगी। दोनों की शादी रजवाड़ी रीति रिवाजों के तहत होगी। मंडप कांच से सुसज्जित होगा जिसमें दोनों फेरे लेंगे। इसके अलावा होटल के भीतर सम्पूर्ण रजवाड़ी टच नजर आता है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह शादी समारोह आयोजित होगी।