कभी बच्चे एडमिशन हो जाने पर अपनी बड़ी कामयाबी मानते थे, आज स्थिति बदहाल
केंद्र और राज्य सरकार स्कूलों में स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए योजनाएं चलाती हैं। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। यह स्थिति तब है जब स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीएम हैं। स्कूल में अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां शिक्षा साथ खेल गतिविधियों के साधन जुटाकर अब भी जिले के लिए रोल मॉडल बनाने की क्षमता रखता है। स्कूल में कई ऐसे प्लाट हैं जहां सिंथेटिक हॉकी या फुटबॉल ग्राउंड विकसित किया जा सकता है। स्कूल के तालाब को स्विमिंग पुल के तौर पर विकसित किया जा सकता है।
एक नजर में जिला स्कूल में उपलब्ध संसाधन और व्यवस्था, कंप्यूटर लैब भी बनाया गया है
. नार्थ ब्रुक जिला स्कूल
. 1886 में अंग्रेजों ने शिक्षा के लिए मिनी सचिवालय को स्कूल में तब्दील किया
. आजादी के बाद 1959 में बहुउद्देशीय स्कूल के तौर पर उत्क्रमित किया गया
. 1995 में स्कूल का नाम एक बार फिर बीकेडी जिला स्कूल कर दिया गया
. शिक्षकों की संख्या-33 | माध्यमिक-12 | उच्च माध्यमिक-18 | वोकेशनल-03
. भवनों की संख्या-4
. शिक्षा भवन व प्रिंसिपल क्वाटर के बगल में कंप्यूटर लैब
जिला स्कूल अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है। पिछले 30-35 सालों से स्कूल लगातार अनदेखी का शिकार हुआ है। जिसका परिणाम है के सभी आयामों में ठहराव सा आगया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़वा देने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने की जरूरत है।