Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भारतीय योग जल्द नजर आएगा : एशियन और ओलंपिक खेल में

भारतीय योग को जल्द ही एशियन और ओलंपिक खेल में जगह मिलने जा रही है जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है. भारतीय ओलंपिक संघ ने कई देशों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. जल्द ही योग भी ओलंपिक और एशियन खेल में नजर आएगा.

एशियन और ओलंपिक खेल में
एशियन और ओलंपिक खेल में

भारतीय योग को जल्द ही एशियन और ओलंपिक खेल में जगह मिलने जा रही है जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है. भारतीय ओलंपिक संघ ने कई देशों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. जल्द ही योग भी ओलंपिक और एशियन खेल में नजर आएगा.

उत्तराखंड योग एसोसिएशन के चेयरमैन विजय सारस्वत ने भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय का ऋषिकेश पहुंचने पर सम्मान किया. विजय सारस्वत ने बताया कि योग हिंदुस्तान की देन है लेकिन आज भी योग की शिक्षा से लोग महरूम हैं. योग को पूरे विश्व में प्रचलित करने और हिंदुस्तान के सभी स्कूल व कॉलेजों में योगा टीचरों की नियुक्ति करने के लिए वह प्रयासरत हैं. जल्द ही विजय सारस्वत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से मुलाकात करेंगे और उन से अनुरोध करेंगे, कि सभी स्कूलों व कॉलेजों में योगा टीचरों की नियुक्ति की जाए. ताकि बेरोजगार योगा टीचरों को रोजगार मिल सकेगा और योग की क्रिया से लोगों को कई बीमारियों से भी निजात मिलेगी.

इस दौरान आनंदेश्वर पांडेय कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ विजय सारस्वत, चेयरमैन उत्तराखंड योग एसोसिएशन, ललित मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, मो. आरिफ आदि मौजूद थे.


Published: 04-12-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल