Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिल्ली पब्लिक स्कूल : राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता

प्रयागराज युवा खेल विकास संघ की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिताएं शनिवार को आयोजित की गई. देश के कई स्टेट से महिला, पुरुष धावकों ने हिस्सा लिया. इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन में बतौर चीफ गेस्ट किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी महाराज मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने कहा की आज की भागदौड़ एवं तनाव भरी जिंदगी में खेल का बहुत महत्व है.

राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता
राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता

प्रयागराज युवा खेल विकास संघ की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिताएं शनिवार को आयोजित की गई. देश के कई स्टेट से महिला, पुरुष धावकों ने हिस्सा लिया. इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन में बतौर चीफ गेस्ट किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी महाराज मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने कहा की आज की भागदौड़ एवं तनाव भरी जिंदगी में खेल का बहुत महत्व है.

इससे शरीर और मन स्वस्थ तो रहता है, व्यक्ति के मन से तनाव समाप्त हो जाता है. किन्नर अखाड़ा की महंत वैष्णवी नंद गिरी ने बालिकाओं के कम संख्या पर कहा कि उन्हें भी खेल में बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए. उनके अभिभावक भी उन्हें प्रोत्साहित करें. कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के अध्यक्ष चंदन यादव ने अतिथियों का स्वागत किया.

प्रतियोगिता के दौरान 800 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग के सौरभ शर्मा ने गोल्ड हासिल किया, तो सीनियर में मिथुन ने बाजी मारी. इसी प्रकार 400 मीटर जूनियर के क्षितिज व सीनियर वर्ग में अनिकेत विजेता रहे. 200 मीटर जूनियर में मोनित कुमार व सीनियर में अजीत सिंह पुरवार सबसे आगे निकल गए. 100 मीटर जूनियर वर्ग के पीयूष पिलरे और सीनियर वर्ग में विकास उपाध्याय ने गोल्ड मेडल हासिल किया.


Published: 14-11-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल